Kargil Vijay Diwas 2023: 26 जुलाई, 1999 का वो दिन जो भारतीय सेना की जांबाजी, पराक्रम और बहादुरी के लिए जाना जाता है. यही वो दिन है जब भारत ने कारिगल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी. भारत के सैकड़ों वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. 


इस लड़ाई की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई थी, जब पाकिस्तान ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सौनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था. जैसे ही भारतीय जवानों को इसकी भनक लगी तो पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए 'ऑपरेशन विजय' चलाया गया. जिसके बाद 26 जुलाई को भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में हराया और भारत की जीत का ऐलान हुआ. 


कारगिल विजय दिवस के मौके पर शेयर करें ये 10 संदेश


इस खास दिन के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं 10 ऐसे देशभक्ति मैसेज, जो आप कारगिल दिवस के मौके पर अपने करीबियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं:- 



  • शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
    वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
    कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
    जय हिन्द जय भारत

  • जिन्हें है प्यार वतन से,
    वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
    मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
    देश की आजादी बचाते हैं
    कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...

  • ना तेरा, ना मेरा,
    ना इसका, ना उसका
    ये वतन है सबका
    कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

  • दिल देश प्रेम और
    खून में उबाल रखो
    देश के लिए कुछ नया
    करने का जज्बात रखो
    कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

  • ऐ मेरे वतन के लोगों
    जरा आंख में भर लो पानी
    जो शहीद हुए हैं उनकी
    जरा याद करो कुर्बानी
    कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

  • कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
    कभी शहीदों को याद करके देख लेना
    कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
    देश से कभी इश्क करके देख लेना
    कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

  • देशभक्तों के बलिदान से
    स्वतंत्र हुए है हम
    कोई पूछे कौन हो
    तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
    कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

  • आओ झुककर सलाम करें उनको
    जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
    खुशनसीब हैं वो जिनका
    खून देश के काम आता है
    कारगिल विजय दिवस 2023 की शुभकामनाएं

  • दुनिया में वही देश सबसे
    ज्यादा मजबूत होता हैं
    जिसके नागरिक अपने देश
    से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं

  • मिटा दिया है वजूद उनका
    जो भी इनसे भिड़ा है,
    देश की रक्षा का संकल्प लिए
    जो जवान सरहद पर खड़ा है


 



यह भी पढ़ें:- 


Weather Update Today: दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश! यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए चेतावनी, जानें मौसम का नया अपडेट