Kargil Vijay Diwas Celebration Live: शहीदों को सलाम, फिर PAK को कड़ा पैगाम...देखें- भारत में कैसे मन रहा करगिल विजय दिवस
Kargil Vijay Diwas 2024 Live: साल 1999 में पाकिस्तान पर भारत की जीत और इस युद्ध में जान गंवाने वाले वीरों की याद में करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है.
LIVE
Background
Vijay Diwas 2024 Live: करगिल विजय दिवस के शुक्रवार (26 जुलाई, 2024) को 25 साल पूरे हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर द्रास पहुंचे. वहां उन्होंने करगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने मां भारती के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सपूतों के परिजन से मुलाकात भी की. बाद में संबोधन के दौरान उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उसे आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी मुल्क ने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है और उसने जब भी कोई दुस्साहस किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है.
स्पीच के दौरान नरेंद्र मोदी आगे बोले, "रगिल में हमने न केवल युद्ध जीता, बल्कि सत्य, संयम और शक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश किया." उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद और छद्म युद्ध के जरिए प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया और आगे बताया, "हमारे वीर जवान आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."
हर साल भारत में 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन शहीदों को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान को हराया था और देश के लिए बलिदान दिया था. यह दिन करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के साथ ऑपरेशन विजय की सफलता का प्रतीक भी है. दरअसल, ऑपरेशन विजय में भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू-कश्मीर के करगिल जिले में उन क्षेत्रों पर दोबारा कब्जा जमाया था, जहां पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने घुसपैठ कर ली थी.
नीचे, कार्ड सेक्शन में पढ़े करगिल विजय दिवस से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः
Kargil Vijay Diwas Celebration Live: कारगिल विजय दिवस पर जेपी बोले जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आज अपने जिले और इलाकों में फौजी भाइयों और देश के रक्षकों के साथ और जांबाज शूरवीरों के साथ गर्व से कारगिल विजय दिवस मना रहा है. हम लोगों के लिए ये दिन इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती के रूप में मना रहे हैं. ये विजय सिर्फ कोई टाइगर हिल्स की विजय नहीं थी, ये विजय सिर्फ द्रास सेक्टर की विजय नहीं थी, ये विजय किसी पहाड़ी पर तिरंगे झंडे की विजय नहीं थी. ये भारत के शौर्य और अस्मिता की जीत थी. हमारा इतिहास है कि हम किसी पर पहले अटैक नहीं करते, लेकिन कोई अगर हम पर अटैक करे तो उसे नेस्तनाबूद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते."
Kargil Vijay Diwas Celebration Live: महाराष्ट्र के राज्यपाल ने शहीदों को यूं किया याद, देखिए
#WATCH मुंबई: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए और शहीद स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/4q2MfF9d8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
Kargil Vijay Diwas Celebration Live: करगिल दिवस पर क्या बोले अमित शाह?
करगिल विजय दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "करगिल के युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और करगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया.
गृह मंत्री ने आगे बताया कि भारतीय सैनिकों के त्याग, समर्पण और बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं पाएगा. अमित शाह ने कहा, "आज “करगिल विजय दिवस” पर इस युद्ध में अपने साहस से मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूं."
Kargil Vijay Diwas Celebration Live: द्रास में म्यूजियम भी पहुंचे पीएम, देखी शहीदों की तस्वीरें
द्रास में शुक्रवार को करगिल विजय दिवस पर वॉर मेमोरियल के पास बने म्यूजियम में शहीदों की तस्वीरें देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटोः पीटीआई)
लोकसभा ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
लोकसभा ने शुक्रवार को करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. संसद के निचले सदन ने इस दौरान उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया. कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों और जवानों के पराक्रम का उल्लेख किया.