PM Modi Dras Visit: 26 जुलाई के दिन करगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास पहुंचकर भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों को प्रधानमंत्री की द्रास की प्रत्याशित यात्रा के बारे में सूचित किया गया है.


पीएम मोदी नई दिल्ली से श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां से वो द्रास के लिए रवाना होंगे जहां पर वो लगभग एक घंटे तक रहेंगे. इस दौरान उनका सैनिकों से बातचीत करने, करगिल में पाकिस्तान के साथ साल 1999 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वो फिर वापस श्रीनगर पहुंचे और यहां से दिल्ली रवाना होंगे.


द्रास में पहली बार देंगे करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि


प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी इससे पहले साल 2014 में दिवाली के मौके पर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने 21 जून, 2020 को लेह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भी नेतृत्व किया. हालांकि, करगिल विजय दिवस पर द्रास का ये दौरा शहीद सैनिकों को उनकी पहली श्रद्धांजलि होगी.


प्रधानमंत्री के अलावा, लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के भी द्रास जाने की उम्मीद है. साल 2024 में, भारत करगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाएगा. पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इससे पहले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास का दौरा कर चुके हैं.


इस बीच, लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) लेह 5 अगस्त को एक भव्य समारोह आयोजित करके और मेधावी सेवा पुरस्कार प्रदान करके मनाएगा. हालांकि इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वह उस दिन विदेश में हो सकते हैं. ऐसे में एक केंद्रीय मंत्री के लेह में होने वाले समारोह में सरकार का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: भारतीय होते हुए भी देश में यहां नहीं खरीद सकते आप प्रॉपर्टी! देखें लिस्ट में कौन-सी जगहें हैं शामिल