नई दिल्ली: आज देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सारा देश अपने वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इस खास मौके पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत राहुल गांधी ने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.


पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है. इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. जय हिंद!"






राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "कारगिल विजय दिवस पर, श्रीनगर के चिनार कोर (15 कोर) युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत अपने सशस्त्र बलों के उन योद्धाओं का कृतज्ञ रहेगा जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया और अविश्वसनीय वीरता का परिचय देते हुए हमारी संप्रभुता की रक्षा की."






कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कारिगल विजय दिवस पर मैं उन सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 20 साल पहले देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया था. मैं उन सभी महिलाओं और पुरुषों को भी सलाम करता हूं जिनके अनगिनत बलिदान, समर्पण और वीरता हमारे देश को सुरक्षित रखते हैं."






इस खास मौके पर कांग्रेस और बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने भी जवानों की शहादत को सलाम किया. बता दें कि भारतीय सैनिकों ने 1999 में आज ही के दिन पाकिस्तानी थल सेना समर्थित घुसपैठियों को खदेड़ कर कारगिल सेक्टर में स्थित पर्वत चोटियों फिर से अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था.


क्या सड़क पर भक्ति दिखाना अनाधृकित कब्जा करने का षडयंत्र है? देखिए ये बहस


P