Pak Army Involvement In Kargil War: करगिल युद्ध में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ था. इस बात को अब पाक सेना ने पहली बार स्वीकारा है. पाकिस्तानी सेना के वर्तमान प्रमुख आसिम मुनीर की ओर से सार्वजनिक तौर पर ये बात की है, जिसमें उन्होंने करगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना की संलिप्तता के बारे में बताया. इसको लेकर करगिल युद्ध के नायक कैप्टन सौरभ कालिया के पिता एनके कालिया का बयान सामने आया है. वह बोले, यदि इतिहास खोल के देखें तो पाकिस्तान का चरित्र हमेशा झूठ बोलने का रहा है. 


एनके कालिया ने कहा कि उन्हें ये कहते हुए भी शर्म आती है कि पाकिस्तानियों के DNA में केवल झूठ है. 25 साल तक वे कहते रहे कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी और इसके पीछे कश्मीरी लड़ाके थे. यह कोई बड़ी बात नहीं है कि उन्होंने 25 साल बाद इसे स्वीकार किया.


पाक सेना प्रमुख दे रहे थे श्रद्धांजलि 


पाकिस्तान के रावलपिंडी में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल सैयद असीम मुनीर ने बीते रोज शुक्रवार को पाकिस्तान के रक्षा दिवस भाषण में भारत के साथ तीन युद्धों के साथ-साथ करगिल वार के बारे में भी जिक्र किया और पाक सेना के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी एक शक्तिशाली और बहादुर राष्ट्र है और देश स्वतंत्रता के मूल्यों को समझता है कि इसे कैसे बनाए रखना है. पाक और भारत के बीच करगिल हो या सियाचिन का युद्ध हो, दोनों में ही हजारों लोग बलिदान हुए और सैनिक देश की सुरक्षा के लिए शहीद हो गए. 


परवेज मुशर्रफ ने भी किया था इनकार


पाक सेना प्रमुख के बयान को करगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना की प्रत्यक्ष भूमिका होने का पहला कबूलनामा माना जा रहा है. बीचे 25 सालों से पाकिस्तान इस सच को अपनाने से बचता रहा है और ये कहता आया है कि युद्ध में कश्मीर के "स्वतंत्रता सेनानियों" की संलिप्तता थी. यही नहीं पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी हमेशा यही दावे किए हैं कि करगिल अभियान एक स्थानीय कार्रवाई थी. अब पाक के इस रुख को देख कर करगिल युद्ध के नायक सौरभ कालिया के पिता एनके कालिया ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई है और कहा है कि उनके तो DNA में ही झूठ भरा है. 


यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: NRC नंबर नहीं दिया तो अब नहीं बनेगा आधार कार्ड- इस BJP शासित राज्य के CM का बड़ा ऐलान