Karnal Farmer Protest: करनाल में किसानों के धरने का आज पांचवा दिन है. आगे की कार्ययोजना तय करने के लिए किसान नेता आज बैठक करेंगे. इस बीच प्रशासन से किसानों की तीन राउंड की बातचीत बेनतीजा रह चुकी है. किसान नेताओं का कहना है कि किसान लाठी चार्ज की घटना से बेहद आक्रोशित हैं. ऐसे में आज दोपहर 3 बजे किसान नेता धरने को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे.
किसान संघ के नेता और करनाल जिला प्रशासन शनिवार को एक और दौर की बातचीत करेंगे, जिसमें दोनों पक्षों को शुक्रवार को चार घंटे की लंबी मैराथन बैठक के बाद मुद्दों के जल्द समाधान की उम्मीद है. 28 अगस्त को पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को करनाल में जिला मुख्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया था.
उनकी मुख्य मांग तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित करना है, जो कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से यह कहते हुए सुने गए थे कि अगर वे सीमा पार करते हैं तो किसानों का "सिर फोड़" दें. उन्होंने यह भी दावा किया था कि 28 अगस्त की हिंसा के बाद एक किसान की मौत हो गई, हालांकि प्रशासन ने इस आरोप को खारिज कर दिया. बीजेपी के एक बैठक स्थल की ओर मार्च करने की कोशिश के दौरान पुलिस के साथ झड़प में करीब 10 प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे. करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया, ‘‘हमने चार घंटे तक चर्चा की. कुछ सकारात्मक बातें सामने आई हैं और शनिवार को एक और बैठक होगी.’’
बता दें कि हरियाणा के करनाल मिनी सचिवालय के बाहर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. चार दिन बाद शुक्रवार को इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध हटा दिया गया. यहां इंटरनेट सेवा एक बार फिर चालू हो गई. इंटरनेट बंद होने से यहां स्थानीय निवासी, दुकानदारों और व्यापारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. वह न कोई मैसेज भेज पा रहे थे, न कोई मैसेज मिल पा रहा है और न ही पैसों का लेनदेन हो रहा था.
Delhi News: दिल्ली में बुखार के मामलों में बढ़ोत्तरी, बच्चों से लेकर बड़े तक आ रहे चपेट में