Karnataka HC Notice To Yeddyurappa: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आवासीय परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, उनके बेटे और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्ययक्ष बी वाई विजयेंद्र, उनके परिवार के सदस्यों, पूर्व मंत्री एस टी सोमशेखर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी किया.
न्यायमूर्ति एस. सुनील दत्त यादव की एकल पीठ ने कार्यकर्ता टी. जे. अब्राहम की एक याचिका पर इन सभी के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इस साल आठ जुलाई को विशेष अदालत की ओर से जारी आदेश को याचिका के जरिए चुनौती दी गई है.
उल्लेखनीय है कि विशेष अदालत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और तत्कालीन मंत्री सोमशेखर पर मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मांगने वाला मामला खारिज कर दिया था. यह मामला बेंगलोर विकास प्राधिकरण की एक आवासीय परियोजना के लिए कथित तौर पर रिश्वत प्राप्त करने से संबद्ध है.
इस विषय पर कर्नाटक विधानसभा में भी उस वक्त चर्चा हुई थी, जब विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने एक अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था और कुछ गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, येदियुरप्पा और उनके बेटे ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इस विषय में कोई सच्चाई नहीं है.
गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के दिन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बनाया गया. बसवराज बोम्मई को येदियुरप्पा की करीबी समझा जाता है. बोम्मई के मुख्यमंत्री पद पर चयन के बाद यह पता चला कि अभी भी येदियुरप्पा की बातें आलाकमान की तरफ से मानी गई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप- येदियुरप्पा बने 'मोदी के सबसे ताजा शिकार', 'जबरन सेवानिवृत्ति क्लब' में शामिल किए गए
Karnataka New CM: जानें- कौन हैं बसवराज बोम्मई? जो होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री