केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने ड्रग मामले में अपनी कार्रवाई के तहत शहर के पांच पब पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि छापे की कार्रवाई शनिवार रात को की गई. बेंगलुरू के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मादक पदार्थ मामले की जांच में हमने पाया कि आमतौर पर कुछ पबों में मादक पदार्थ लिए जाते हैं. इसलिए, तलाशी वारंट लेकर कल रात पांच पब की तलाशी ली गई.’’
पुलिस ने छापे के नतीजों को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है और इस मामले की जांच के तहत कुछ कन्नड़ फिल्म अभिनेत्रियों, मादक पदार्थ तस्करों, रेव पार्टी आयोजकों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
एनसीबी ने यहां मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसकी पृष्ठभूमि में यह कार्रवाई की गई. सीसीबी जांच से संबंधित जानकारी लीक करने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को हाल में निलंबित किया गया था.
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 1.53 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई, PNG के भी दाम घटे
iPhone 12 इस महीने होगा लॉन्च, कीमतें हुईं लीक, जानें सभी वैरिएंट्स के दाम