Karnataka News: शादी समारोह में शामिल होने गए 50 से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार, अस्पताल में भर्ती
Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोग्गा के अलदा हल्दी गांव में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है.
![Karnataka News: शादी समारोह में शामिल होने गए 50 से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार, अस्पताल में भर्ती Karnataka 50 people hospitalised with diarrhoea symptoms after attending wedding ceremony Karnataka News: शादी समारोह में शामिल होने गए 50 से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार, अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/2ff5e03d5d293104d5e33c5a662283f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोग्गा के अलदा हल्दी गांव में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. मैकगैन जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रीधर एस ने बताया कि डायरिया के लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फूड प्वॉइजनिंग हो गई. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है.
उन्होंने कहा, "गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को सैकड़ों लोगों ने भोजन खाया. उसमें से कई को दस्त के लक्षणों के साथ नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से करीब 50 लोगों को शनिवार की सुबह शिवमोग्गा जिला अस्पताल मैकगैन में शिफ्ट कर दिया गया.
Karnataka | Around 50 people fell ill after having food at a wedding ceremony in Shivamogga's Alada Halli village
— ANI (@ANI) November 13, 2021
Some people were admitted to the hospital. They had food poisoning. All patients are stable: Dr Sridhar S, Medical Superintendent, McGann District Hospital (13.11) pic.twitter.com/GVOgndY7iD
कर्नाटक में अब नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है. राज्य में 3 जुलाई को नाइट कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे 5 नवंबर को खत्म कर दिया गया. इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान राज्य में अप्रैल के अंत से ही दो महीने का लॉकडाउन लगाया गया था. ऐसे में अब राज्य में लोग बिना इजाजत रात में निकल सकते हैं.
वहीं, देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं, मौतों की संख्या तीन सौ से नीचे है. इसके अलावा 11 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 35 हजार 918 है. मार्च 2020 यानी 17 महीने बाद एक्टिव केस की संख्या इतनी कमी हुई है.
Bitcoin News: कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- कोई बिटकॉइन घोटाला नहीं हुआ
Manipur Attack: मणिपुर में सेना के काफिले पर हमला, उग्रवादी संगठन PLA और PMNPF ने ली जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)