नई दिल्ली: कर्नाटक के मंगलुरू के एक स्कूल का वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा बाबरी मस्जिद के पोस्टर को ढहाया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ही चारों तरफ इसकी कड़ी आलोचना की जा रही है. यहां तक कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल, रविवार को मंगलुरू में श्री राम विद्या केंद्र में स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. उन्हीं कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बाबरी मस्जिद का ढांचा एक पोस्टर में लगाया गया. जिसे एक प्ले के दौरान ढहाया गया.


रविवार को हुए इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया. इतना ही नहीं बच्चों के द्वारा राम मंदिर वहीं बनेगा, जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. बच्चों के द्वारा 6 दिसंबर 1992 के उस दृश्य को री-क्रिएट कराया गया.


 





आपको बता दें कि यह स्कूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े प्रभाकर भट्ट के द्वारा चलाया जाता है. प्रभाकर भट्ट आरएसएस की दक्षिण मध्य क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी भी मौजूद रहीं.


यह भी पढ़ें-


सावरकर को लेकर फंस गई शिवसेना, बीजेपी को मिल गया निशाना साधने का मौका


जामिया का माहौल बिगाड़ने में राजनैतिक पार्टियों की बड़ी भूमिका- मनोज तिवारी