Mysuru Accident: कर्नाटक में मैसूर के पास दर्दनाक हादसा, बस-कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत
Mysuru Accident: कर्नाटक के मैसूर में सोमवार (29 मई) को एक प्राइवेट बस और एक कार के बीच टक्कर होने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 10 लोगों ने जान गंवा दी.
Bus Car Accident: कर्नाटक में मैसूर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत गई. जान गंवाने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लतकर ने बताया कि तिरुमकूडलु-नरसीपुर के पास एक निजी बस और एक कार बीच भिड़ंत हुई है. अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में सवार एक शख्स बच गया है और उसका इलाज चल रहा है.
Karnataka | 10 people including two children dead in an accident between a private bus and a car near Tirumakudalu-Narasipura: Seema Latkar, SP Mysuru
— ANI (@ANI) May 29, 2023
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया मदद का एलान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे को लेकर संवेदना जताई है और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के आर्थिक मदद मुहैया कराने की घोषणा की है. सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ''मैसूर जिले के टी नरसीपुरा के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से व्यथित हूं जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है.''
Disturbed by the unfortunate accident near T Narasipura of Mysuru district that killed 10 innocent people.
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) May 29, 2023
Rs 2 lakh compensation shall be provided to the families of the deceased from CM relief fund.
I have directed the concerned officials to ensure proper treatment for the…
PM मोदी ने जताया दुख, की मुआवजे की घोषणा
मैसूर के पास हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है और आर्थिक मदद की घोषणा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''कर्नाटक के मैसूर में हुए दर्दनाक हादसे से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.''
बता दें कि सोमवार को ही झारखंड के धनबाद जिले में एक रेलवे फाटक के पास करंट लगने से छह लोगों की मौत हो गई. धनबाद और मैसूर के हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अध्यादेश पर क्या AAP को मिलेगा साथ और चुनाव में होगा गठबंधन, कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ? जानें अंदर की बात