Bus Car Accident: कर्नाटक में मैसूर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत गई. जान गंवाने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लतकर ने बताया कि तिरुमकूडलु-नरसीपुर के पास एक निजी बस और एक कार बीच भिड़ंत हुई है. अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में सवार एक शख्स बच गया है और उसका इलाज चल रहा है. 



मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया मदद का एलान


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे को लेकर संवेदना जताई है और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के आर्थिक मदद मुहैया कराने की घोषणा की है. सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ''मैसूर जिले के टी नरसीपुरा के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से व्यथित हूं जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है.''






PM मोदी ने जताया दुख, की मुआवजे की घोषणा


मैसूर के पास हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है और आर्थिक मदद की घोषणा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''कर्नाटक के मैसूर में हुए दर्दनाक हादसे से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.''


बता दें कि सोमवार को ही झारखंड के धनबाद जिले में एक रेलवे फाटक के पास करंट लगने से छह लोगों की मौत हो गई. धनबाद और मैसूर के हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- अध्यादेश पर क्या AAP को मिलेगा साथ और चुनाव में होगा गठबंधन, कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ? जानें अंदर की बात