बेंगलुरू: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार वोटों की खातिर टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है. अमित शाह ने सिद्धारमैया सरकार को घेरते हुए यह भी कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

अमित शाह ने मैसूर के18 वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान की जयंती को 10 नवंबर को टीपू जयंती के रूप में मनाये जाने की आलोचना की और दावा किया कि यह ‘वोटबैंक की राजनीति’ है.

उन्होंने दावा किया, ‘’राज्य सरकार 10 नवंबर को भव्यता से कन्नड़ राज्योत्सव (राज्य का गठन दिवस) मनाने की बजाय टीपू जयंती मनाने में बहुत रूचि ले रही है.’’ बीजेपी टीपू जयंती कार्यक्रम का विरोध कर रही है, क्योंकि यह टीपू सुल्तान को एक धर्मान्ध और नृशंस हत्यारे के तौर पर देखती है.

अमित शाह ने यहां दावा किया कि एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि यह राज्य सरकार देश में ‘सर्वाधिक भ्रष्ट’ है.  शाह ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा को संभावित मुख्यमंत्री बताया और दावा किया कि इस यात्रा से सिद्धारमैया सरकार सत्ता से बेदखल होगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य को केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया कोष उन लोगों तक नहीं पहुंच रहा, जिन्हें इसका फायदा मिलना है. बता दें कि इस 75 दिनों की यात्रा का शुभारंभ बेंगलुरू एग्जीविशन सेंटर मैदान से किया गया. इसका लक्ष्य कांग्रेस सरकार के गलत कार्यों का खुलासा करना है.

यह यात्रा राज्य में सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. यात्रा 28 जनवरी को बेंगलुरू में संपन्न होगी और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे.  इस यात्रा में विभिन्न स्थानों पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है. पार्टी ने दक्षिण में 2008 में अपनी पहली सरकार बनाई थी.