Karnataka: गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बेंगलुरू के कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 के समापन समारोह में हिस्सा लिया. 


समारोह में अपने संबोधन के दौरान शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि साल 2014 के पहले सभी खेलों के अंदर चाहे वो ओलंपिक हो, एशियाड हो या अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा हो कहीं पर भी मेडल की तालिका में भारत का नाम नहीं दिखाई देता. मोदी जी 2014 में आए और जीवन का एक लक्ष्य रखा है कि खेल के क्षेत्र में भारत दुनिया में प्रथम होना चाहिए. 


 






खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं शुरू


शाह ने कहा कि मोदी जी ने भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की हैं. इसी बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में योग और मलखम को प्रवेश कराकर भारतीय ग्रामीण खेल को हमने विश्व में स्थान देने के लिए एक मंच उपलब्ध कराने का कार्य किया है. 


अमित शाह कहते हैं, 'भारत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 7 पदक और पैरालंपिक में 19 पदक प्राप्त किए हैं, ये मोदी जी की भारत सरकार की मुहिम का नतीजा है. मुझे पूरा विश्वास है कि आंकड़ा हर ओलंपिक में अपना रिकॉर्ड तोड़ते जाने वाला है.'


ये भी पढ़ें:


ईद की नमाज के बाद अनंतनाग में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने सेना पर फेंके पत्थर, लगाए आजाद कश्मीर के नारे


India-China LAC Issue: एलएसी के पास पैंगोंग झील पर चीन बना रहा नया पुल, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली ड्रैगन की करतूतों की पोल