Karnataka Anti Halal Bill: कर्नाटक में एंटी हलाल बिल पर हंगामा, क्या है कांग्रेस का रिएक्शन?
Congress On Anti Halal Bill: कर्नाटक में एंटी बिल हलाल को लेकर कांग्रेस ने बोम्मई सरकार पर सियासी हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि लोगों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
![Karnataka Anti Halal Bill: कर्नाटक में एंटी हलाल बिल पर हंगामा, क्या है कांग्रेस का रिएक्शन? Karnataka Anti Halal Bill Congress BK Hariprasad Slams Basavaraj Bommai And BJP Government Karnataka Anti Halal Bill: कर्नाटक में एंटी हलाल बिल पर हंगामा, क्या है कांग्रेस का रिएक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/5e3a17d6145fdbe07609c220c363741c1671532775138528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Anti Halal Bill: कर्नाटक में एंटी हलाल बिल को लेकर राज्य की बीजेपी (BJP) सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. बीके हरिप्रसाद ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि बीजेपी आम लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही है.
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) ने मंगलवार (20 दिसंबर) को कहा, ''बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है. प्राइवेट बिल हर किसी सदस्य का अधिकार है, लेकिन अगर सरकार आम आदमी की समस्याओं को कम करने के लिए बिल लाती तो दुनिया उनकी तारीफ करती.'' एंटी हलाल बिल को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है.
हो सकता है बिल पेश
कर्नाटक विधानसभा के 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र के सोमवार (19 दिसंबर) से शुरू हुए में बीजेपी विधायक एन रविकुमार एंटी हलाल बिल पेश कर सकते हैं. उन्होंने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सर्टिफाइड फूड आइटम्स के अलावा अन्य चीजों पर बैन लगाने की मांग भी की है. इसको लेकर राज्यपाल थावरचंट गहलोत को रविकुमार ने चिट्ठी लिखी है. बता दें कि हलाल मीट में किसी को जानवर को सीधा नहीं काटा जाता बल्कि शरीर की कुछ नसों को काट दिया जाता है.
Karnataka | Very unfortunate.BJP behaving irresponsibly.Private membership bill is right of every member.But the world would've appreciated if they had brought a bill to mitigate problems of common man: Cong leader BK Hariprasad on K'taka govt's plan to introduce anti-halal bill pic.twitter.com/6TAsxzN1TY
— ANI (@ANI) December 20, 2022
बिल लाने का कारण
हलाल मीट का बहिष्कार करने की मांग अप्रैल 2022 में कई हिंदू संगठनों ने की थी. इसको लेकर हिंदू जागृति समिति, श्रीराम सेना और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन का कहना था कि विशेष समुदाया के कारण सभी क्यों हलाल मीट खाएं? वहीं इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि कर्नाटक 2023 विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को बांटने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)