Karnataka Anti Halal Bill: कर्नाटक में एंटी हलाल बिल को लेकर राज्य की बीजेपी (BJP) सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. बीके हरिप्रसाद ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि बीजेपी आम लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही है.
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) ने मंगलवार (20 दिसंबर) को कहा, ''बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है. प्राइवेट बिल हर किसी सदस्य का अधिकार है, लेकिन अगर सरकार आम आदमी की समस्याओं को कम करने के लिए बिल लाती तो दुनिया उनकी तारीफ करती.'' एंटी हलाल बिल को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है.
हो सकता है बिल पेश
कर्नाटक विधानसभा के 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र के सोमवार (19 दिसंबर) से शुरू हुए में बीजेपी विधायक एन रविकुमार एंटी हलाल बिल पेश कर सकते हैं. उन्होंने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सर्टिफाइड फूड आइटम्स के अलावा अन्य चीजों पर बैन लगाने की मांग भी की है. इसको लेकर राज्यपाल थावरचंट गहलोत को रविकुमार ने चिट्ठी लिखी है. बता दें कि हलाल मीट में किसी को जानवर को सीधा नहीं काटा जाता बल्कि शरीर की कुछ नसों को काट दिया जाता है.
बिल लाने का कारण
हलाल मीट का बहिष्कार करने की मांग अप्रैल 2022 में कई हिंदू संगठनों ने की थी. इसको लेकर हिंदू जागृति समिति, श्रीराम सेना और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन का कहना था कि विशेष समुदाया के कारण सभी क्यों हलाल मीट खाएं? वहीं इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि कर्नाटक 2023 विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को बांटने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है.