नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘केजरीवाल, एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने आमंत्रित किया है.’’


कर्नाटक: कांग्रेस की 'डिमांड'- उसके दो नेता बनें डिप्टी सीएम, जेडीएस तैयार नहीं


सूत्रों ने बताया कि कुमारस्वामी ने आज शाम खुद केजरीवाल को फोन किया और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया. कुमारस्वामी, मंत्री पद के आवंटन के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से चर्चा करने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में हैं.


शाह के अस्तबल बेचने वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, MLA खरीदने में बीजेपी को महारत


भारतीय जनता पार्टी के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के कारण बी एस येदियुरप्पा ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले ही शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा का चुनाव हुआ था जिसका परिणाम त्रिशंकु रहा था. बीजेपी 104 सीट जीत कर सबसे बड़े दल के रूप में सामने आयी थी.


कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में जाएंगे राहुल-सोनिया, कल सरकार बनाने को लेकर बड़ी बैठक