Asaduddin Owaisi On PM Modi: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (22 अक्टूबर) को हमनाबाद (कर्नाटक) में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा. मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, "सीएम का कहना है कि वे मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण हटा देंगे... आप पहले उस कमीशन को खत्म करें जो आपकी पार्टी को दिल्ली में मिल रहा है, पीएम कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन यहां वे कमीशन ले रहे हैं."


'मुस्लिम राजनीतिक दलों के लिए एटीएम मशीन हैं'


ओवैसी ने पिछले आठ सालों में देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि धर्मनिरपेक्ष दल भी अब मुसलमानों के मुद्दों को नहीं उठाते हैं. हैदराबाद के सांसद ने कांग्रेस और जेडीएस पर भी निशाना साधते हुए कहा, "अब भारतीय राजनीति में मुसलमानों का कोई महत्व नहीं है. मुस्लिम राजनीतिक दलों के लिए एटीएम मशीन बन गए हैं जो केवल समुदाय से वोट मांगते हैं. 


'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं'


ओवैसी ने कहा, "आपको सोचना चाहिए कि आप राजनीतिक दल अपने साथ चाहते हैं या अल्लाह...कोई भी आपके साथ नहीं है. मुसलमानों पर अत्याचार के मुद्दे पर कोई नहीं बोलता. मुसलमान अदृश्य हो गए हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि आपने भारत की राजनीति को इतना बदल दिया कि अब धर्मनिरपेक्ष दल भी मुस्लिम मुद्दों को नहीं उठाते."


'आप बिलकिस बानो को क्या जवाब देंगे?'


एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने जनता को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा, "क्या आपको इन पार्टियों से कुछ मिल रहा है? अगर आपको लगता है कि मैं गलत हूं, तो आप नेता बन जाइए और मैं आपके लिए काम करूंगा...लेकिन याद रखें कि आप बिलकिस बानो को क्या जवाब देंगे. क्या वह आपकी बेटी नहीं है जिसके बलात्कारियों को सरकार ने रिहा कर दिया है."


'मुसलमानों ने सबसे अधिक बलिदान दिया'


ओवैसी ने कहा, "यह अम्बेडकर की भूमि है. हमने अपने खून और पसीने से भूमि को मुक्त किया है. मुसलमानों ने सबसे अधिक बलिदान दिया और उस समय कोई आरएसएस नहीं था, कोई बीजेपी नहीं थी. वे सभी बाद में आए और नायक बन गए जबकि अपना खून बलिदान करने वाले शून्य हो गए... 1925 के बाद जो आए, वे आजादी नहीं लाए."


ये भी पढ़ें- Navneet Rana: सांसद नवनीत राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, हो सकती है गिरफ्तारी- जानें क्या है पूरा मामला