Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का आधिकारिक बिगुल बज चुका है. प्रदेश में बीजेपी के सामने कुर्सी बचाने की चुनौती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसके लिए पार्टी पूरे प्रदेश में प्रजा ध्वनि यात्रा निकाल रही है. इसी दौरान कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कुछ ऐसा कर दिया है, जो चुनावी मुद्दा बन सकता है. 


दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार (28 मार्च) को मांड्या में एक रैली के दौरान लोगों पर नोट उड़ाए. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस घटना का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. डीके शिवकुमार के इस वीडियो पर आने वाले समय में और विवाद देखने को मिल सकता है. 


 






शिवकुमार का वीडियो वायरल हुआ


वायरल वीडियो में शिवकुमार को मांड्या जिले के बेविनाहल्ली में प्रचार के दौरान एक बस की छत से 500 रुपये के नोट उड़ाते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी नेता के अनुसार, यह वीडियो प्रजा ध्वनि यात्रा के दौरान का ही है. बीजेपी नेता ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल (28 मार्च) श्रीरंगपटना में एक रोड शो के दौरान कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को 500 रुपये के नोट फेंकते हुए कैमरे में कैद किया गया था. यह भ्रष्टाचार का पैसा है. अगर कांग्रेस कभी कर्नाटक में सत्ता में आई, तो वे सरकारी खजाने को खाली कर देंगे और सभी विकास कार्यों को रोक देंगे."


150 से ज्यादा सीटें हासिल करने का लक्ष्य


बता दें कि इस बार कांग्रेस ने राज्य में 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य रखा है. इसके लिए पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपने-अपने मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम कर रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो सका था. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ 78 सीटें ही जीती, जबकि JDS को 37 सीटें मिली थीं. वहीं, बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं. 


सीएम पद के दावेदार हैं शिवकुमार!


इस पार्टी की नजर वोक्कालिंगा समुदाय के गढ़ कहे जाने वाले मांड्या इलाके पर है. शिवकुमार भी वोक्कालिंगा समुदाय से हैं, इसलिए पार्टी ने इस इलाके की जिम्मेदारी उनकों सौंपी है. अभी तक इस इलाके में जेडीएस काफी अच्छा प्रदर्शन करती रही है. यदि इस चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलती है तो कांग्रेस की ओर से डीके शिवकुमार सीएम पद के प्रमुख दावेदारों में से एक होंगे.


ये भी पढ़ें-Karnataka Election 2023 Dates: कर्नाटक में एक चरण में चुनाव, 10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे, विधानसभा चुनाव की बड़ी बातें