कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिये सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने इससे पहले 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
![कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट Karnataka Assembly Election 2018: BJP declares second list of 82 candidates कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/21055527/bjp-580x368.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 82 उम्मीवारों की दूसरी सूची जारी की. इस तरह से राज्य में होने वाले चुनाव के लिये पार्टी अब तक 154 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा की ओर से दूसरी सूची जारी की गई. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिये सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने इससे पहले 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
Second list of 82 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Karnataka 2018 finalised by BJP Central Election Committee. pic.twitter.com/8kWG2MrbsL
— BJP (@BJP4India) April 16, 2018
कांग्रेस ने अपने कई मौजूदा विधायकों के काटे टिकट, पार्टी समर्थकों ने किया जमकर बवाल
पहली लिस्ट में 72 कैंडिडेड्स की घोषणा हुई थी
इसमें कई ऐसे लोग है जो हाल में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी की पहली सूची में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा और दूसरे वरिष्ठ नेताओं जगदीश शेट्टार और के एस ईश्वरप्पा के नाम भी शामिल है. कांग्रेस ने कल 218 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. फिलहाल कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के 122, बीजेपी के 43, जेडीएस के 34, बीएसआरसी के तीन, केजेपी के 2, केएमपी के एक और 8 निर्दलीय विधायक हैं. दोनों पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक फतह के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.
कब क्या होगा नोटिफिकेशन- 17 अप्रैल नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 24 अप्रैल कागज़ात की जांच की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 27 अप्रैल वोटिंग- 12 मई मतगणना- 15 मईट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)