बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस ने आज कहा कि 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सभी उम्मीदवारों की घोषणा 15 अप्रैल तक एक ही चरण में कर दी जाएगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होना है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा, ‘‘हम सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक ही चरण में करेंगे. चूंकि चुनाव की तिथि की घोषणा पहले ही हो चुकी है, हमें यह जल्द से जल्द करना होगा.’’
9-10 अप्रैल को होगी पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
जी परमेश्वर ने कहा कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नौ और 10 अप्रैल को होगी. केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक उसके बाद होगी. विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची 15 अप्रैल तक जारी होगी. चुनाव आयोग ने कल घोषणा की थी कि इस दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव एक चरण में 12 मई को होगा जबकि वोटों की गिनती 15 मई को होगी. चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और परमेश्वर विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों और चुनाव घोषणापत्र कमेटी के साथ बैठकें कर रहे हैं.