नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.चुनाव आयोग ने कहा कि 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 71.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक मतदान चिकबल्लापुरा और रामनगर में 76 प्रतिशत जबकि बेंगलुरू शहर में सबसे कम 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कुछ मतदाता शाम छह बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में खड़े हुए हैं.


222 सीटों पर हुआ मतदान


कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस , भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के जद (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जतायी जा रही है. कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए मतदान हुआ.


2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें से 2400 से अधिक पुरूष और 200 से अधिक महिला उम्मीदवार हैं. वहीं कुल 5,06,90,538 मतदाता हैं जिसमें से 2,56,75,579 पुरूष मतदाता और 2,50,09,904 महिला मतदाता और 5,055 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.