ABP C Voter Survey: कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर बजरंग दल पर कार्रवाई करेंगे. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जय बजरंगबली के नारे लगाते हुए कांग्रेस पर वार करते हुए कह रहे हैं कि यह बजरंगबली के भक्तों को ताले में बंद करने का प्रयास है.
इसी बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया कि बजरंग दल पर बैन लगाने से कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान? इस पर 37 फीसदी लोगों ने कहा कि कांग्रेस को लाभ होगा. वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे कांग्रेस को नुकसान होगा. वहीं दूसरी तरफ 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.
बजरंग दल पर बैन का वादा करने से कांग्रेस को नुकसान या फायदा?
फायदा-37%
नुकसान-44%
पता नहीं -19%
मामला क्या है?
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा, ''कोई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन, चाहे वह बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के हों, वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते. हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे.’’
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार (3 मई) को कर्नाटक में अपनी तीनों जनसभाओं के दौरान ‘जय बजरंग बली’ के नारे लगाए. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार (2 मआ) को विजयनगर जिले के होसपेटे में कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार आने पर राज्य में हनुमान मंदिर बनाएंगे. कर्नाटक में एक ही चरण में तुनाव और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. बता दें कि abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने इस सर्वे में 8 हजार 272 लोगों से बात की गई है. सर्वे आज दिन भर किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: जेडीएस ने जारी की 148 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची