Basavaraj Bommai On DK Shivakumar: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से करीब महीनेभर पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर वादा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर आरक्षण मुद्दे के रद्द कर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जाएगी. डीके शिवकुमार के बयान पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे (आरक्षण मुद्दे को) छू नहीं सकती.


क्या बोले डीके शिवकुमार?


डीके शिवकुमार ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को बेंगलुरु में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''बगैर किसी कठिनाई के हमने (उम्मीदवारों की) अपनी दो सूचियां बना लीं, बीजेपी अभी तक अपनी सूची नहीं बना पाई. ...और लिस्ट आएंगी. हमारी सरकार आते ही हम आरक्षण के मुद्दे को रद्द कर देंगे और अल्पसंख्यक हितों की रक्षा करेंगे.''


CM बसवराज बोम्मई का पलटवार


डीके शिवकुमार के इस बयान पर सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, ''वे (कांग्रेस) इसे छू नहीं सकते. देखते हैं कि वे क्या कर सकते हैं.'' गौरतलब है कि पिछले महीने कर्नाटक सरकार ने मुस्लिमों को दिया जाने वाला चार फीसदी आरक्षण खत्म कर इसे दो प्रमुख समुदायों- वीरशैव-लिंगायत और वोक्कालिगा में बांट दिया था. वहीं, मुस्लिमों को 10 फीसदी वाली EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी में ट्रांसफर करने का फैसला किया गया था. कर्नाटक सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर है. 






मुस्लिम समाज के इस तबके को मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण का लाभ


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (4 अप्रैल) को अपने आवास पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के एक 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा था कि कर्नाटक में अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण खत्म नहीं होगा लेकिन अभी यह केवल पसमांदा मुस्लिम समाज को मिलेगा. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को जोरशोर से उठा रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 13 मई को होगी. 


यह भी पढ़ें- Anil Antony Joins BJP: भाई के BJP में जाने पर छोटे बेटे ने बताया एके एंटनी का हाल, 'मैंने पापा को इतना दुखी कभी नहीं देखा, आंसू...'