Congress Praja Dhwani Yatra in Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार (3 फरवरी) को राज्य में एक हफ्ते चलने वाली 'प्रजा ध्वनि यात्रा' शुरू कर दी. पार्टी यह चुनावी यात्रा बसों के जरिये कर रही है. कहा जा रहा है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने धार्मिक रूट अख्तियार किया है. इस रूट में उत्तर और दक्षिण कर्नाटक शामिल है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दरगाह, मंदिरों और लिंगायत संप्रदाय के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक 'अनुभव मंतपा' में पूजा करने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए यह यात्रा किसी मंदिर दौड़ से कम नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य के उत्तर में विधानसभा सीटों को कवर कर रहे हैं जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का ध्यान दक्षिण के क्षेत्रों पर है.


अनुभव मंतपा में माथा टेक आगे बढ़ी सिद्धारमैया की टीम


शुक्रवार को सिद्धारमैया की अगुवाई वाली 35 नेताओं की टीम ने बीदर जिले के बसवकल्याण से चुनावी यात्रा शुरू की. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने यहां 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर को 'अनुभव मंतपा' में श्रद्धासुमन अर्पित किए. अनुभव मंतपा को दुनिया की पहली धार्मिक संसद कहा जाता है.


अपने चुनावी अभियान के बारे में सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ''बीदर जिले के बसवकल्याण में अनुभव मंतपा में जगज्योति बसवेश्वर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने और बसवलिंगा पट्टदेवर स्वामीजी का आशीर्वाद लेने के बाद प्रजाध्वनि यात्रा शुरू हुई. मेरा आदर्श बसवादी शरण का दर्शन है जिसमें कहा गया है कि जो उपदेश देते हो उसका अभ्यास करो, पांच साल का मेरा शासन इसका सबूत है.''


'मनुवाद' पर निशाना


इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने 'मनुवाद' पर निशाना साधा. मनुवादी व्यवस्था पर समाज को जातियों के आधार पर बांटने का आरोप लगता है. पूर्व सीएम ने कहा, ''ये लोग (बीजेपी) विवेकानंद की पूजा करते हैं लेकिन विवेकानंद ने 'मनुवाद' और 'पुरोहित शाही' को देश के लिए अभिशाप बताया था.'' उन्होंने कहा कि बसवेश्वर ने समानता के सिद्धांतों पर आधारित एक जाति मुक्त और प्रगतिशील समाज का सपना देखा था.


डीके शिवकुमार ने मंदिरों और दरगाह में टेका माथा


कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने राज्य के दक्षिण में कुदुमलाई के प्राचीन गणपति मंदिर में पूजा की और चुनावी अभियान की कमान संभाली. उन्होंने कोलार जिले के मुलबगल से यात्रा शुरुआत की. शिवकुमार ने ट्वीट किया, ''मुलबगल के पास कुदुमलाई में महा गणपति की शालिग्राम प्रतिमा की पूजा की. मैंने प्रार्थना की कि प्रजा ध्वनि यात्रा कोलार जिले में बगैर किसी दिक्कत के चलती रहे.'' शिवकुमार का अगला पड़ाव मुलबगल कस्बे में प्रचीन हनुमान मंदिर था. इसके बाद वह पास के हजरत बाबा हैदर औलिया दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाई.


उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही बीजेपी- शिवकुमार


कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही और इसने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. शिवकुमार ने कोलार और कोलार गोल्ड फील्ड में भी जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए इस साल मई से पहले चुनाव होना है. 


यह भी पढ़ें- ED का सारदा मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्शन, पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम समेत कई लोगों की संपत्ति जब्त