Karnataka Election 2023: कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने मंगलवार (3 जनवरी) को कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस महीने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने पर विचार कर रही है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों में अपनी ताकत के बल पर चुनाव जीतेगी और कर्नाटक में सरकार बनाएगी. 


सिद्धारमैया ने एक सवाल के जवाब में रिपोटरों से कहा, ‘‘हम इस महीने के भीतर इसे (पहली सूची) जारी करने पर विचार कर रहे हैं. ’’पार्टी को टिकट के लिए 1,350 आवेदन मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास अधिक क्षमता है और पार्टी के पक्ष में लहर है इसलिए कई लोगों ने उम्मीदवारी के लिए आवेदन किया है.’’


कौन बनेगा कांग्रेस की ओर सी सीएम? 


पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने की योजना बना रही है, ऐसे में सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार के समर्थित उम्मीदवारों के बीच एक प्रतियोगिता प्रतीत होती है. राज्य में पार्टी के सत्ता में आने की स्थिति में सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा रखते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों खेमों के उम्मीदवारों ने लगभग 80 निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट के लिए आवेदन किया है जिनमें से लगभग 30-35 क्षेत्रों में मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है. 


जी जनार्दन रेड्डी  को लेकर क्या बोले? 


पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी की नई पार्टी की घोषणा पर एक सवाल के जवाब में सिद्धारमैया ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी नयी क्षेत्रीय पार्टी बना सकता है, अंतत: लोग तय करते हैं कि उसे और उसके उम्मीदवारों को स्वीकार करना है या नहीं.


यह पूछे जाने पर कि क्या रेड्डी की नयी पार्टी ‘कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’ से कांग्रेस को फायदा होगा क्योंकि ऐसी धारणा है कि इससे बीजेपी के वोट बंटेंगे, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम (कांग्रेस) किसी अन्य पार्टी पर निर्भर नहीं हैं. हम अपने दम पर जीतेंगे. चाहे कोई नयी पार्टी बना ले या भाजपा और जनता दल सेक्युलर (JDS) कुछ भी कहें, सौ फीसदी हम निश्चित रूप से जीतेंगे.’’


यह भी पढ़ें- Karnataka Election: कुमारस्वामी ने अमित शाह की तुलना 'नाजी गोएबल्स' से की तो बीजेपी बोली- विलुप्त हो जाएगी JDS