Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने की तीसरी गारंटी की घोषणा, प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज देने का वादा, फ्री बिजली के लिए भी ऐलान
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीसरी गारंटी की घोषणा की. इसके तहत सरकार आने पर गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को अनाज मिलेगा.
Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे के) परिवार के हर सदस्य को प्रतिमाह मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की अपनी तीसरी ‘गारंटी’ की शुक्रवार (24 फरवरी) को घोषणा की.
कांग्रेस पहले ही दो गारंटियों की घोषणा कर चुकी है जो उसने सत्ता में आने पर पूरा करने का वादा किया है. इनमें ‘गृह ज्योति योजना’ के तहत हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत महिला प्रधान परिवार को 2,000 रुपये की सहायता शामिल है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने बेंगलुरु में तीसरी गारंटी की घोषणा की।
'हमें खुशी हो रही है'
शिवकुमार ने कहा, ‘‘कर्नाटक से भूख मिटाने के लिए बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के हर सदस्य को हर महीने मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की अन्न भाग्य गारंटी की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है.’’ उन्होंने कहा कि ‘अन्न भाग्य योजना’ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मुफ्त अनाज देने के लिए सिद्धरमैया की अगुवाई वाली पिछली कांग्रेस पार्टी सरकार की शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना थी जिससे राज्य में लाखों परिवार लाभान्वित हुएय
शिवकुमार और सिद्धरमैया ने क्या कहा?
शिवकुमार ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब सात किलोग्राम अनाज दिया जाता था लेकिन बीजेपी सरकार ने उस राशन को घटाकर पांच किलोग्राम कर दिया, लेकिन इस बार कांग्रेस मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देगी. यह हमारी तीसरी गारंटी है. सिद्धरमैया ने दावा किया कि अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने और सत्ता में उसके आने के साथ ही हम अन्न भाग्य योजना के तहत राज्य में बीपीएल कार्ड धारक गरीब परिवार के हर सदस्य को मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देंगे.