Karnataka Assemnly Election: कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर एक्शन के वायदों के बाद से बयानबाजी तेज हो गई है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को घेरते हुए कह रहे हैं कि यह भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश है. अपनी रैलियों में पीएम मोदी बजरंगबली के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.


इसी बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चामुंडेश्वरी मंदिर का दौरा करने के बाद गुरुवार (4 मई) को कहा कि हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने आगे कहा, ''इसको लेकर कैसा काम चल रहा है, इस पर एक स्पेशल बोर्ड भी गठित किया जाएगा.'' उन्होंने आगे कहा कि भगवान हनुमान के सिद्धांतों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्पेशल प्रोग्राम भी करेंगे. 


डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी की हनुमान मंदिर का लेकर स्थिति साफ नहीं है. हनुमान भगवान के विचारों को पहुंचाने के लिए हम हर तालुक पर जागरूकता फैलाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बजरंगबली के रास्ते पर चले. 


कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में क्या कहा है?
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा, ''हमारा मानना है कि कानून और संविधान पवित्र हैं. कोई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन, चाहे वह बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के हों, वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते. हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे.’’


पीएम मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार (3 मई) को कर्नाटक में अपनी तीनों जनसभाओं के दौरान ‘जय बजरंग बली’ के नारे लगाए. उनके इस कदम को कांग्रेस के उस वादे की काट के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उसने अपने चुनावी घोषणापत्र में दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है. 


विजयनगर जिले के होसपेटे में पीएम मोदी ने मंगलवार (2 मई) को कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘‘कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है. पहले उन्होंने प्रभु श्री राम को ताले में बंद किया और अब ‘जय बजरंगबली’ बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है.’’


ये भी पढ़ें- बजरंगबली का जिक्र कर पीएम मोदी ने घेरा तो पवन खेड़ा बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो..., जेब से निकाली हनुमान जी की तस्वीर