Karnataka Election 2023: कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में सत्ताधारी बीजेपी की कोशिश इस बार अकेले दम पर वापसी की है तो कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंक रही है. इन दोनों के बीच राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) एक नए समीकरण के लिए तैयारी कर रही है.


जेडीएस नेता कुमारस्वामी राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले ऐसी रणनीति पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके बिना सरकार न बन सके. कर्नाटक के दो बार सीएम रहे एचडी कुमारस्वामी वर्तमान में विधानसभा में जेडीएस के नेता हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें जेडीएस नेता ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा. 


दूसरों से आगे होने का दावा
कुमार स्वामी ने दावा किया कि इस बार लोग उन्हें वोट देना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम पद के उम्मीदवारी के मामले में वह दूसरे प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि निजी एजेंसी से सर्वे कराया गया है. इसमें सामने आया है कि कुछ इलाकों में जेडीएस को कांग्रेस और बीजेपी पर बढ़त है. पहले दोनों पार्टियां हमारा मजाक उड़ाती थी कि हम 15-20 से ज्यादा सीट नहीं पाएंगे, लेकिन अब वे अंदरूनी चर्चा में कहने लगे हैं कि जेडीएस 40-50 सीट पहुंच जाएगी.


जेडीएस को कितनी सीटों पर बढ़त?
कुमारस्वामी ने पार्टी की पंचतंत्र यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि यह यात्रा रोज एक विधानसभा क्षेत्र में जा रही है. अभी तक यह यात्रा 78 विधानसभा क्षेत्र से गुजर चुकी है. इनमें 60 सीटें ऐसी हैं, जहां हम जीत सकते हैं. अभी 30-30 सीट और है जहां हम मजबूत स्थिति में हैं.


70-80 सीटों पर जेडीएस की असली ताकत- कुमारस्वामी
कुमारस्वामी को अंदाजा है कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव नहीं जीत सकती और वह इसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं. एक्सप्रेस को उन्होंने बताया कि हमारी असल ताकत 70-80 विधानसभा सीटों पर है. इसके पहले तीन विधानसभा चुनावों में हमने सभी 224 सीटों को लेकर रणनीति बनाई थी, लेकिन वह फेल रही. हमने इस पर मंथन किया जिसमें हमें महसूस हुआ कि सभी 224 सीटों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमें उन सीटों पर फोकस करना चाहिए जहां हम मजबूत हैं.


जेडीएस नेता ने आगे कहा, मेरे हिसाब से जेडीएस फिलहाल कम से कम 80-85 सीटें जीत सकती है. मेरा लक्ष्य 120-121 सीटों का है. एक बार बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों का एलान हो जाए फिर मैं बाकी सीटों पर अपनी रणनीति बताऊंगा. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी पहले ही 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.


यह भी पढ़ें: Karnataka Election: डीके शिवकुमार ने JDS पर फोड़ा पॉलिटिकल बम, कहा- कुमारस्वामी के बेटे के खिलाफ उनके भाई लड़ेंगे चुनाव