Sanjay Raut On Karnataka Eection: राज्यसभा सांसद और शिवसेना के ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. संजय राउत ने ट्वीट के जरिए दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी हारने जा रही है. इसके साथ ही राउत ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा.
संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, "कर्नाटक की जनता आज मतदान कर रही है. कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पसीना और पैसा खूब बहाया लेकिन इस चुनाव में बीजेपी हारने जा रही है, जो 2024 के पहले शुभ संकेत है."
शिंदे पर निशाना
ट्वीट में एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए राउत ने आगे लिखा, "खुद को शिवसेना बताने वाले महाराष्ट्र के शासक (सीएम) ने महाराष्ट्र एकीकरण समिति को सीमावर्ती इलाकों में हराने की साजिश रची. खुद को शिवसेना बताने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एकीकरण समिति के उम्मीदवारों को हराने के लिए मंगलौर के रास्ते बेलगावी के लिए पेटियां (पैसे) भेजे. यह महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात है. मराठी आदमी इसे निशाना बनाएगा."
पहले भी साध चुके हैं निशाना
इसके पहले भी संजय राउत महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के कर्नाटक के चुनाव प्रचार को लेकर निशाना साध चुके हैं. संजय राउत ने कहा था कि एकनाथ शिंदे बीजेपी का प्रचार कर मराठी लोगों को छुरा मार रहे हैं. राउत ने लिखा था कि एकनाथ शिंदे ने सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता समिति के उम्मीदवारों को हराने पर काम कर रहे हैं. उनकी शिवसेना नकली शिवसेना है. यह उनका पाखंडी हिंदुत्व है. शिंदे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं. बालासाहेब इस हरकत के लिए शिंदे को शिवसेना से निकाल देते.
कर्नाटक में आज बुधवार (10 मई) को राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस प्रमुख रूप से चुनाव मैदान में है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना माना जा रहा है. चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किए गए जाएंगे.
यह भी पढ़ें