Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा के चुनाव बुधवार (10 मई) को हो गए. इसी बीच केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' की संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी को 120 से 125 सीटें मिलेंगी. हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी.
'ऑपरेशन लोटस' शब्द, राज्य के विपक्षी कांग्रेस और जनता दल (एस) ने कुछ साल पहले गढ़ा था. विपक्ष के अनुसार, अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रहने पर बीजेपी यह ऑपरेशन चलाती है और कथित रूप से 'विपक्षी दलों के विधायकों को लालच देकर अपने पाले में लेती है. ऐसे में सरकार बनाने का प्रयास करती है.
एक्जिट पोल पर क्या कहा?
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बुधवार (10 मई) को कहा कि उनकी पार्टी, कांग्रेस को बढ़त दिखाने वाले एक्जिट पोल को गलत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि वोटिंग के बाद प्राप्त 'प्राथमिक खबरों' से पता चलता है कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रही है.
'ऑपरेशन लोटस' से जुड़े एक सवाल पर मंत्री करंदलाजे ने कहा, 'बिल्कुल नहीं. विश्वास रखें. किसी भी तरह के 'ऑपरेशन लोटस' की स्थिति पैदा नहीं होगी. राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक करंदलाजे ने कहा कि यहां खंडित जनादेश नहीं मिलेगा बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
शोभा करंदलाजे ने क्या कहा?
करंदलाजे ने कहा, 'हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त प्राथमिक खबरों के अनुसार, हम 120 से 125 सीटें जीत रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने कुछ सीटों पर 'उम्मीद से बेहतर' प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि 150 सीटें जीतने के अनुमान को घटाकर 120 सीटें करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि नए आंकड़े बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिली प्राथमिक रिपोर्ट पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'हमें 25 सीटों का हो रहा नुकसान, फिर भी किंग बनेंगे न कि किंगमेकर', एच डी कुमारस्वामी