Rahul Gandhi Karnataka Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव को लेकर राज्य के दौर पर हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने मंगलौर में कांग्रेस की पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा की. उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाएं सार्वजनिक वाहनों में फ्री यात्रा कर सकेंगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि कांग्रेस अपने वायदे पूरे नहीं करेगी, लेकिन हमने आपको गांरटी दी है कि चार वादे पहली कैबिनेट में पूरे हो जाएंगे. हम चार वादे नहीं पांचवें वादे भी पूरे करेंगे. इसमें हमने एक वादा महिलाओं के लिए जोड़ा है.''
पीएम मोदी का किया जिक्र
राहुल गांधी ने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो वादे किए, वो निभाए हैं. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. झूठे वादे नहीं करते. हम पीएम मोदी की तरह झूठ नहीं बोलते. वो 15 लाख देंगे या काले धन के खिलाफ लड़ाई वाले झूठ नहीं बोलते. ना हो वो कुछ काम नहीं करते.
'संसद से बाहर निकाल दिया गया'
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये का वादा किया, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया और भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ने का वादा किया लेकिन काला धन बढ़ा. मैंने आवाज उठाई, तो मुझे संसद से बाहर निकाल दिया गया. पीएम मोदी और अडानी के बीच रिश्ता क्या है? इसका जवाब दे दीजिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार में आने पर हम प्रति महिला मछुआरे एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देंगे. एक दिन में एक से लेकर 500 लीटर डीजल तक प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी देंगे. बता दें कि राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव है और 13 मई को परिणाम आएगा.