Election Commission Announcement: केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार (29 मार्च) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा, राज्य में 13 अप्रैल को नामांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, 20 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 


चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, इसके लिए राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा इस बार के चुनावों में मतदान के लिए क्या नई व्यवस्था की गई है इसके बारे में भी चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी.


क्या है चुनाव आयोग के बड़े एलान?


मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कर्नाटक में यंग मतदाताओं की संख्या बढ़ी है लिहाजा, पहली बार के मतदाताओं में 2018-19 से 9.17 लाख की वृद्धि हुई है. चुनाव आयुक्त ने कहा, 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे.


कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है इसी को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान किया है, इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधाओं का भी बेहद ख्याल रखा है. गौरतलब है कि इस बार राज्य में कुल 5.21 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से करीब 5.55 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. 


चुनाव आयोग ने बताया वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी. उन्होंने कहा हम कर्नाटक में पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं जब हम 80 वर्ष से ऊपर 12.15 लाख मतदाताओं और 5.55 लाख शारीरिक रुप से अक्षम मतदाताओं के लिए घर में मतदान करने की सुविधा प्रदान करेंगे. 


ये भी पढ़ें : Karnataka Election Dates 2023: कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान, एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे