Karnataka Election Survey: बसवराज बोम्मई, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार...सीएम पद की रेस में नंबर वन कौन? सर्वे ने चौंकाया
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से हफ्तेभर पहले आए एक और सर्वे के नतीजे चौंका रहे हैं. सीएम के रूप में सबसे ज्यादा पसंद कौन है, इसका दावा किया गया है.
![Karnataka Election Survey: बसवराज बोम्मई, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार...सीएम पद की रेस में नंबर वन कौन? सर्वे ने चौंकाया Karnataka Assembly Election Basavaraj Bommai Siddaramaiah DK Shivakumar Survey Tells Number One Choice of CM Post Karnataka Election Survey: बसवराज बोम्मई, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार...सीएम पद की रेस में नंबर वन कौन? सर्वे ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/4f51aa3e78c4fb4b95e563b2e0789d391683049604563488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करीब हफ्तेभर का समय बचा है. चुनाव से ठीक जनता मूड भांपने की कोशिश एक सर्वे के जरिये की गई है. ताजा चुनावी सर्वे के आंकड़ों में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चेहरे के बारे में बताया गया है. यह भी अनुमान लगाया गया है कि अगले सीएम के पद की रेस कौन-कौन शामिल है. यह सर्वे एनडीटीवी के लिए सीएसडीएस ने किया है.
सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया अगले सीएम के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता है. वहीं, मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई इस मामले में दूसरे नंबर पर बताए गए हैं. हालांकि, सिद्धारमैया पुराने मतदाताओं के बीच बोम्मई से ज्यादा लोकप्रिय है जबकि मौजूदा सीएम नए मतदाताओं के बीच पूर्व सीएम से पसंद के मामले में आगे हैं.
सीएम के रूप में सबसे ज्यादा पसंद कौन?
(18 से 25 उम्र वर्ग के लोगों के बीच)
- सिद्धारमैया- 40 फीसदी
- बसवराज बोम्मई- 28 फीसदी
56 साल की उम्र से ऊपर के लोगों के बीच CM के तौर पर ज्यादा पसंद कौन?
- सिद्धारमैया- 44 फीसदी
- बसवराज बोम्मई- 22 फीसदी
रेस में बाकी चेहरों का हाल
- एचडीकुमार स्वामी- 15 फीसदी
- बीएस येदियुरप्पा- 5 फीसदी
- डीके शिवकुमार- 4 फीसदी
सर्वे के मुताबिक, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सीएम चेहरे के रूप में तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनके बाद बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा और फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नंबर है.
गौरतलब है कि हाल में एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर की ओर से किए गए ओपिनियन पोल में सीएम चेहरे की रेस में सिद्धारमैया बसवराज बोम्मई से आगे थे. इस ओपिनियन पोल में 'सीएम पसंद' के तौर पर 41 फीसदी लोगों ने सिद्धारमैया का नाम लिया था. 31 फीसदी लोगों ने बसवराज बोम्मई को पसंद बताया था. 22 फीसदी लोगों ने एचडी कुमार स्वामी के पक्ष में राय दी थी. 3 फीसदी लोगों ने डीके शिवकुमार का नाम लिया था.
कर्नाटक में CM के रूप में पसंद कौन?
(सोर्स- सी-वोटर)
- बसवराज बोम्मई- 31 फीसदी
- सिद्धारमैया- 41 फीसदी
- एचडी कुमारस्वामी- 22 फीसदी
- डीके शिवकुमार- 03 फीसदी
- अन्य- 03 फीसदी
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है. मतगणना 13 मई को होगी. ज्यादातर ओपिनियन पोल्स और सर्वे में कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखाया गया है. हालांकि, बीजेपी दावा कर रही है कि वह राज्य में सत्ता में वापसी करेगी. वहीं कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार वह पावर में आ रही है.
यह भी पढ़ें- Sharad Pawar Book: सीएम रहते कहां हो गई थी उद्धव ठाकरे से चूक? शरद पवार ने किताब में किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)