Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की आज होगी घोषणा, सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC
Karnataka Assembly Election Schedule: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज सुबह साढ़े 11 बजे चुनाव आयोग एलान करेगा. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.
Karnataka Assembly Election Announcement: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग वहां पर होने वाले तारीखों की घोषणा के साथ यह भी बता सकते हैं कि कितने चरणों में राज्य में वोटिंग कराई जाएगी और इसके रिजल्ट कब आएंगे. चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी.
The Election Commission of India will announce the schedule of the General Election to the Legislative Assembly of Karnataka at 11:30am today. pic.twitter.com/Pe6BEWMD9c
— ANI (@ANI) March 29, 2023
कर्नाटक विधानसभा में कुल कितनी सीटे हैं?
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं जिसमें वर्तमान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुल 119 सीटें हैं तो वहीं कांग्रेस के पास कुल 75 और उसके सहयोगी दल जद (एस) के पास कुल 28 सीटे हैं.
राज्य में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी जद (एस) सहित राजनीतिक दलों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश के साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार राज्य में दुबारा सत्ता में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का मन बनाया है.
आरक्षण को लेकर कर्नाटक में सियासी घमासान जारी
कर्नाटक सरकार ने बीते हफ्ते शुक्रवार को एससी (लेफ्ट) के लिए 6 फीसदी, एससी (राइट) के लिए 5.5 फीसदी, स्पृश्यों (बंजारा, भोवी, कोरचा, कुरुमा आदि) के लिए 4.5 फीसदी और अन्य के लिए एक फीसदी आंतरिक कोटा की सिफारिश की थी. बस इसी मुद्दे पर राज्य में राजनीति शुरू हो गई और इसने हिंसक आंदोलन का रुप ले लिया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra में सावरकर पर रार, CM,डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली डीपी, लगाई ये तस्वीर