एक्सप्लोरर
Advertisement
Exit Poll: ABP-सी-वोटर के एग्जिट पोल में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन बहुमत से थोड़ा दूर
कर्नाटक चुनाव एग्जिट पोल लाइव: राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, जहां त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडी-एस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस बार राज्य में 70 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि यहां दो सीटों पर चुनाव टाल दिया गया था. चुनाव की नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, जहां त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडी-एस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. कर्नाटक का सबसे सटीक एग्जिट पोल जानने के लिए आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहिए. ये एग्जिट पोल एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर का है.
Karnataka Assembly Election Exit Poll
शाम 6 बजे का फाइनल आंकड़ा
09.03 PM: एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को 110, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 24 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि इस बार कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर ही वोटिंग हुई है. इसलिए बहुमत का आंकड़ा 112 सीटें हो जाता है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी सिर्फ दो सीटों से बहुमत से दूर है. 09.00 PM: एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिल रही है. बीजेपी को 104-116, कांग्रेस को 83-94, जेडीएस को 20-29 और अन्य को 0-7 सीटें मिलने का अनुमान है. 08.27 PM: सात चैनलों के एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है, लेकिन उसको बहुमत नहीं मिल रहा है. बीजेपी को 102, कांग्रेस को 85, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. ये है सात चैनलों का एग्जिट पोल- 08.03 PM: टाइम्स नाउ और चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा. 07.46 PM: पांच चैनलों के एग्जिट पोल में वोट प्रतिशत का औसत निकाला जाए तो बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को 38 फीसदी, जेडीएस को 19 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान. बता दें कि साल 2008 के चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा वोट मिली थी, लेकिन सरकार बीजेपी की बनी थी. 07.30 PM: पांच चैनलों के एग्जिट पोल में भी किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. पांचों चैनलों के औसत के मुताबिक, बीजेपी को 98, कांग्रेस को 90, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. ये है पांचों चैनलों का एग्जिट पोल-शाम 4 बजे के आकंड़ों के मुताबिक
07.23 PM: शाम 4 बजे की वोटिंग के मुताबिक, कर्नाटक के एग्जिट पोल में सीटों के औसत के हिसाब से बीजेपी को 107, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 25 और अन्य को चार सीटें मिलने का अनुमान. 07.15 PM: शाम 4 बजे की वोटिंग के मुताबिक, कर्नाटक के एग्जिट पोल में बहुमत किसी को नहीं. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है. बीजेपी को 101-113, कांग्रेस को 82-94, जेडीएस को 18-31 सीटें और अन्य को 1-8 सीटें मिलने का अनुमान.दोपहर 2 बजे के आकंड़ों के मुताबिक
07.00 PM: कर्नाटक के एग्जिट पोल में सीटों के औसत के हिसाब से बीजेपी को 103, कांग्रेस को 93, जेडीएस को 25 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान. (रिजल्ट दो बजे तक की वोटिंग पर आधारित है.) 06. 42 PM: कर्नाटक के एग्जिट पोल में बहुमत किसी को नहीं. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है. बीजेपी को 97-109, कांग्रेस को 87-99, जेडीएस 21-30 सीटें मिलने का अनुमान. (रिजल्ट दो बजे तक की वोटिंग पर आधारित हैं.) 06.30 PM: कर्नाटक के एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और जेडीएस को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान. (रिजल्ट दो बजे तक की वोटिंग पर आधारित हैं.) 06.00 PM: शाम 6 बजे तक कर्नाटक में 70 फीसदी वोटिंग हुई है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 71 फीसदी वोटिंग हुई थी. ......................................................................................................................................................................................- कर्नाटक में वोटिंग खत्म हो चुकी है. कर्नाटक का सबसे सटीक एग्जिट पोल अब से थोड़ी देर बाद शुरु होगा.
- कर्नाटक में शाम पांच बजे तक 64.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
- कर्नाटक में दोपहर तीन बजे तक 56 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. राज्य में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
- कांग्रेस ने पीएम मोदी की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.
- लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ''बीजेपी 150 सीटें जीतने के सपने को भूल जाएं, क्योंकि उसके हिस्से में 60 या 70 से ज्यादा सीटें नहीं आने वाली हैं. बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के सिर्फ सपने देख रही है.''
- मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस की जीत का विश्वास जताते हुए येदियुरप्पा को ‘‘ मानसिक रूप से परेशान ’’ बताया है. दरअसल येदियुरप्पा ने कहा था कि 17 मई को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सिद्धरमैया ने कहा , ‘‘ कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. इसमें कोई भ्रम नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी. वह ( येदियुरप्पा ) मानसिक रूप से अस्थिर हैं. बीजेपी को 60-65 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेंगी.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion