बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस बार राज्य में 70 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि यहां दो सीटों पर चुनाव टाल दिया गया था. चुनाव की नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, जहां त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडी-एस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. कर्नाटक का सबसे सटीक एग्जिट पोल जानने के लिए आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहिए. ये एग्जिट पोल एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर का है.

Karnataka Assembly Election Exit Poll 


शाम 6 बजे का फाइनल आंकड़ा


09.03 PM: एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को 110, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 24 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि इस बार कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर ही वोटिंग हुई है. इसलिए बहुमत का आंकड़ा 112 सीटें हो जाता है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी सिर्फ दो सीटों से बहुमत से दूर है.

09.00 PM: एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिल रही है. बीजेपी को 104-116, कांग्रेस को 83-94, जेडीएस को 20-29 और अन्य को 0-7 सीटें मिलने का अनुमान है.



08.27 PM: सात चैनलों के एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है, लेकिन उसको बहुमत नहीं मिल रहा है. बीजेपी को 102, कांग्रेस को 85, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये है सात चैनलों का एग्जिट पोल-



08.03 PM: टाइम्स नाउ और चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा.

07.46 PM: पांच चैनलों के एग्जिट पोल में वोट प्रतिशत का औसत निकाला जाए तो बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को 38 फीसदी, जेडीएस को 19 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान. बता दें कि साल 2008 के चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा वोट मिली थी, लेकिन सरकार बीजेपी की बनी थी.

07.30 PM: पांच चैनलों के एग्जिट पोल में भी किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. पांचों चैनलों के औसत के मुताबिक, बीजेपी को 98, कांग्रेस को 90, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये है पांचों चैनलों का एग्जिट पोल-


शाम 4 बजे के आकंड़ों के मुताबिक 


07.23 PM: शाम 4 बजे की वोटिंग के मुताबिक, कर्नाटक के एग्जिट पोल में सीटों के औसत के हिसाब से बीजेपी को 107, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 25 और अन्य को चार सीटें मिलने का अनुमान.

07.15 PM: शाम 4 बजे की वोटिंग के मुताबिक, कर्नाटक के एग्जिट पोल में बहुमत किसी को नहीं. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है. बीजेपी को 101-113, कांग्रेस को 82-94, जेडीएस को 18-31 सीटें और अन्य को 1-8 सीटें मिलने का अनुमान.

 दोपहर 2 बजे के आकंड़ों के मुताबिक


07.00 PM: कर्नाटक के एग्जिट पोल में सीटों के औसत के हिसाब से बीजेपी को 103, कांग्रेस को 93, जेडीएस को 25 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान. (रिजल्ट दो बजे तक की वोटिंग पर आधारित है.)

06. 42 PM: कर्नाटक के एग्जिट पोल में बहुमत किसी को नहीं. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है. बीजेपी को 97-109, कांग्रेस को 87-99, जेडीएस 21-30 सीटें मिलने का अनुमान. (रिजल्ट दो बजे तक की वोटिंग पर आधारित हैं.)

06.30 PM: कर्नाटक के एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और जेडीएस को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान. (रिजल्ट दो बजे तक की वोटिंग पर आधारित हैं.)

06.00 PM: शाम 6 बजे तक कर्नाटक में 70 फीसदी वोटिंग हुई है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 71 फीसदी वोटिंग हुई थी.

......................................................................................................................................................................................

  • कर्नाटक में वोटिंग खत्म हो चुकी है. कर्नाटक का सबसे सटीक एग्जिट पोल अब से थोड़ी देर बाद शुरु होगा.

  • कर्नाटक में शाम पांच बजे तक 64.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

  • कर्नाटक में दोपहर तीन बजे तक 56 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. राज्य में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

  • कांग्रेस ने पीएम मोदी की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.

  • लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ''बीजेपी 150 सीटें जीतने के सपने को भूल जाएं, क्योंकि उसके हिस्से में 60 या 70 से ज्यादा सीटें नहीं आने वाली हैं. बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के सिर्फ सपने देख रही है.''

  • मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस की जीत का विश्वास जताते हुए येदियुरप्पा को ‘‘ मानसिक रूप से परेशान ’’ बताया है. दरअसल येदियुरप्पा ने कहा था कि 17 मई को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सिद्धरमैया ने कहा , ‘‘ कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. इसमें कोई भ्रम नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी. वह ( येदियुरप्पा ) मानसिक रूप से अस्थिर हैं. बीजेपी को 60-65 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेंगी.’’


कांग्रेस 120 से अधिक सीटें जीतेगी- सिद्धारमैया

कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वह 'पूरी तरह आश्वस्त' हैं कि सत्तारूढ़ कांग्रेस यहां 120 से ज्यादा सीट जीतकर दोबारा सत्ता में आएगी. सिद्धारमैया ने कहा, "हम सत्ता हासिल करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. यहां त्रिशंकु विधानसभा होने का कोई सवाल ही नहीं उठता." 

2,654 उम्मीदवार आमने-सामने 

चुनावी मैदान में कुल 2,654 उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनमें 219 महिलाएं हैं. कांग्रेस के कुल 222, बीजेपी और जेडी-एस के 201-201, अन्य पार्टियों के 800 और 1,155 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. बेंगलुरू से लगभग 450 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमां रहे हैं.

 किन दो सीटों पर टाला गया है चुनाव 

बेंगलुरू के राजा राजेश्वरी नगर में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता पहचान पत्र मिलने की वजह से इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. अब इस सीट पर मतदान 28 मई को होगा और परिणाम 31 मई को आएगा.. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार बी.एन.विजय कुमार के निधन की वजह से जयनगर सीट पर भी मतदान स्थगित कर दिया गया है.

कर्नाटक जीतने वाला हार जाएगा साल 2019 का लोकसभा चुनाव?

कर्नाटक में बरसों से एक धारणा बनी हुई है कि जो भी पार्टी कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव जीतती है, वह अगला लोकसभा चुनाव हार जाती है. साल 2013 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन अगले ही साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत हुई. लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी ने 17 सीटें और कांग्रेस ने सिर्फ नौ सीटें जीती थी. जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 40 सीटें मिली थीं.

साल 2008 में बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार बनाई थी और 2009 का लोकसभा चुनाव हार गयी थी. इस हिसाब से देखा जाए तो 2018 में कर्नाटक जीतने वाले को 2019 में लोकसभा चुनाव गंवाना पड़ सकता है. साल 2004 में जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) ने कर्नाटक में सरकार बनाई थी, लेकिन इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में जेडीएस को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: अध्यक्ष बनने के बाद की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए ऑफिस से ट्विटर तक डटे हैं राहुल

कर्नाटक चुनाव: राहुल की सबसे बड़ी परीक्षा, हारे तो कांग्रेस के पास बचेंगे सिर्फ 3 छोटे राज्य

कर्नाटक चुनाव: 2019 से पहले मोदी लहर की परीक्षा, जीते तो 21 राज्यों में होगी एनडीए की सरकार

कभी येदियुरप्पा खुद को बीए पास बताते हैं तो कभी 12वीं पास, क्या है सच्चाई?