कर्नाटक चुनाव LIVE: 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग, कांग्रेस ने किया 120 सीटें जीतने का दावा
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे. चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़ें जारी किए थे, जिनके मुताबिक उस समय तक 24% मतदान हुआ है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. लोगों में खूब उत्साह देखा जा रहा है. अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखी जा रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे.
कर्नाटक विधानसभा के लिए दिलचस्प बात ये है कि जो पार्टी विधानसभा का चुनाव जीतती है लोकसभा का चुनाव हार जाती है. इसलिए भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम माने जा रहे हैं.
एक सीट पर मतदान बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया है, वहीं फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने के कारण आरआर नगर सीट पर चुनाव टाल दिया गया, आरआर नगर सीट पर चुनाव 28 मई को होगा और परिणाम 31 मई को आएगा. राज्य में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे.
LIVE Updates
3.50 PM: कर्नाटक में दोपहर 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 1:47 PM: सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार येदियुरप्पा पर निशाना साधा है और 120 सीटें जीतने का दावा किया है. 11:47 AM: कांग्रेस ने पीएम मोदी की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. 11:23 AM: चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक वोटिंग के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. 11 बजे तक रिकॉर्ड 24% वोटिंग हुई है. 11.01 AM:आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कनकपुरा में अपना वोट डाला है. 10.56 AM:लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ''बीजेपी 150 सीटें जीतने के सपने को भूल जाएं, क्योंकि उसके हिस्से में 60 या 70 से ज्यादा सीटें नहीं आने वाली हैं. बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के सिर्फ सपने देख रही है.'' 9.28 AM:चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक वोटिंग के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. 222 विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 10.6% वोटिंग हुई है. 9.14 AM: जेडीएस के नेता और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा वोट डालने इप्पो गांव के पोलिंग बूथ पहुंचे 8.47 AM: बीजेपी सासंद राजीव चंद्रशेखर ने रेड्डी जाना संघा में वोट डाला है. 8.34 AM: मौसम खराब होने की चेतावनी के चलते चुनाव आयोग ने लोगों से जल्दी आकर वोट डालने की अपील की है. 8.14 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने के लिए मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े हो गए हैं.- केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने पुत्तूर में अपना वोट डाला है.
- वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा शिमोगा के शिकारपुर में वोट डालने पहुंचे.
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शुरू होने से पहले बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा मंदिर पहुंचे.
- वर्तमान में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. 1985 के बाद से कर्नाटक में कोई भी दल लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आ पाया है.
- राज्य में हो रहे 22 सीटों पर चुनाव के लिए 55,600 से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 3.5 लाख से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगे.