Karnataka Election 2023: एक्टर शिवराजकुमार की पत्नी गीता कांग्रेस में हुईं शामिल, क्या कुछ बोलीं?
Karnataka Assembly Election 2023: दिग्गज अभिनेता दिवंगत राजकुमार की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा की बेटी गीता शिवराजकुमार ने कांग्रेस में शामिल होते हुए कहा कि वो काफी खुश है.
![Karnataka Election 2023: एक्टर शिवराजकुमार की पत्नी गीता कांग्रेस में हुईं शामिल, क्या कुछ बोलीं? Karnataka Assembly Election Geetha Shivarajkumar Joins Congress and Leave JDS Daughter in Law Actor Rajkumar Wife Of Shiva Rajkumar Karnataka Election 2023: एक्टर शिवराजकुमार की पत्नी गीता कांग्रेस में हुईं शामिल, क्या कुछ बोलीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/21fa19d0a9de11c8bc149f9735e537d31682693552755528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Geetha Shivarajkumar Joins Congress: कर्नाटक के फिल्मी सितारे शिवराजकुमार की पत्नी गीता शिवराजकुमार (Geetha Shivarajkumar) शुक्रवार (28 अप्रैल) को जनता दल (एस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. गीता कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिवंगत राजकुमार की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा की बेटी हैं.
उन्हें प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ और उनके (गीता के) छोटे भाई मधु बंगारप्पा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल किया गया. मधु बंगारप्पा सोराबा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. गीता के दूसरे भाई और पूर्व मंत्री कुमार बंगारप्पा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में हैं. वह सोराबा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
गीता शिवराजकुमार ने क्या कहा?
कांग्रेस में शामिल होने के बाद गीता ने कहा, ''मैं ऐसा करके बहुत प्रसन्न हूं. कांग्रेस एक ऐतिहासिक पार्टी है, जिसने मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाया था.'' उन्होंने कहा कि वह कनकपुरा क्षेत्र में शिवकुमार के लिए और सोराबा में अपने भाई मधु के लिए प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह पार्टी के निर्देश पर प्रचार करेंगी.
बी बी निंगैया भी कांग्रेस में हुए शामिल
गीता ने 2014 का लोकसभा चुनाव जद (एस) उम्मीदवार के रूप में शिवमोगा से लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. गीता और शिवकुमार दोनों ने संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव से पहले, आने वाले दिनों में शिवराजकुमार भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
पूर्व मंत्री और जद (एस) नेता बी बी निंगैया भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए. जद (एस) ने निंगैया को शुरू में मुदिगेरे विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने मौजूदा विधायक एमपी कुमारस्वामी को टिकट दे दिया. कुमारस्वामी को उनकी पार्टी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. बता दें कि राज्य में एक ही चरण में 10 मई को विधानसभा चुनाव है. इसका परिणाम 13 मई को आएगा.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'कांग्रेस को वोट मतलब PFI...', सोरबा में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)