PM Modi Security Lapse: कर्नाटक के मैसूर में एक बार फिर पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां प्रधानमंत्री का रोड शो चल रहा था, तभी उनकी गाड़ी की तरफ एक महिला ने अपना मोबाइल फेंक दिया. पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.


पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता है और ऐसा गलती से हुआ. महिला ने बताया कि वह प्रधानमंत्री की तरफ फूल फेंक रही थी लेकिन उसे ध्यान नहीं रहा और गलती से मोबाइल भी फूल के साथ चला गया. 


कोई गलत इरादा नहीं- पुलिस


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून व्यवस्था, आलोक कुमार ने कहा कि फोन भारतीय जनता पार्टी की एक कार्यकर्ता का था और पीएम मोदी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की सुरक्षा में थे.


उन्होंने बताया "जिस महिला ने पीएम के वाहन पर फोन फेंका, उसका कोई गलत इरादा नहीं था और उत्साह में ऐसा किया गया था. प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में थे. फोन एक भाजपा कार्यकर्ता का है. हमने उसका पता लगा लिया है, और एसपीजी से उसको फोन सौंप दिया गया है."


महिला का बयान होगा दर्ज


रविवार (30 अप्रैल) को पीएम मोदी कर्नाटक चुनाव के तहत मैसूर में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान केआर सर्कल के पास उनकी गाड़ी की तरफ मोबाइल फोन फेंके जाने की घटना हुई. हालांकि, यह फोन गाड़ी के बोनट से टकराकर नीचे गिर गया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों की नजर फोन पर पड़ी और उन्होंने उस ओर इशारा किया.


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान फोन फेंकने वाले  को सोमवार सुबह बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. 


प्रचार के लिए मैदान में पीएम


प्रधानमंत्री कर्नाटक में चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे हैं, जिसमें वह कई चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.


यह भी पढ़ें


Karnataka Election 2023: 'कांग्रेस को वोट देना मतलब विकास पर ब्रेक', कर्नाटक के बेलूर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी