Karnataka Election: कर्नाटक में चुनावी हलचल, EC का दौरा शुरू, 12 मार्च को पीएम मोदी का होगा कार्यक्रम, कांग्रेस ने टिकट बंटवारे को लेकर किया दावा
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटों के लिए आगामी मई के महीने में चुनाव होना है. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं.
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग का एक दल गुरुवार (9 मार्च) को कर्नाटक पहुंचा. पीएम मोदी (PM Modi) भी लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 12 मार्च को एक बार फिर राज्य में पहुंचने वाले हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) ने भी टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा दावा किया है. आपको बताते हैं इस चुनावी हलचल से जुड़ी बड़ी बातें.
चुनावी राज्य कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी वापसी के लिए पूरा दमखम लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इस साल पीएम छठी बार कर्नाटक जाएंगे. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कर्नाटक की यात्रा पर रहे थे. पीएम बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे को समर्पित करने के लिए मांड्या जिले में पहुंचेंगे.
पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान एक रोड शो करेंगे. साथ ही पीएम विकास से जुड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य का दौरा कर रहे हैं. नड्डा गुरुवार (9 मार्च) शाम को बेंगलुरु पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. नड्डा पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के तहत हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कर्नाटक पहुंचे.
चुनाव आयोग की टीम पहुंची बेंगलुरु
इसी बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का एक दल बेंगलुरु पहुंचा. कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर आए इस दल में चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पंडेय और अरुण गोयल भी शामिल हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं. राजधानी पहुंचने के बाद दल के सदस्यों ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा और अन्य अधिकारियों के साथ 'विकास सौध' में बैठक की.
आयोग का यह दल विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा और उनके सुझाव व विचार जानने के अलावा उनकी शिकायतें भी सुनेगा. यह दल शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी ‘समावेशी चुनाव और चुनावी सम्प्रभुता’ में भाग लेगा. निर्वाचन आयोग का यह दल चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए 10 मार्च को सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक करेगा.
कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की
चुनाव को लेकर कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी हुई है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने अब तक करीब 170 विधानसभा सीटों पर टिकट वितरण के संदर्भ में चर्चा की है और इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर नेताओं में सर्वसम्मति बनी है.
डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
शिवकुमार ने कहा कि हमने 170 सीटों पर चर्चा की है और अभी 50 सीटें रह गई हैं. हम चर्चा करेंगे और फिर अपनी राय केंद्रीय चुनाव समिति को भेज देंगे. सर्वसम्मति है, सब कुछ सही ढंग से चल रहा है और कोई असमंजस नहीं है. मैं कल से करीब 50-60 विधानसभा सीटों के नेताओं और टिकट के आकांक्षियों से बात करने जा रहा हूं ताकि अगर मतभेद हैं तो उन्हें दूर किया जा सके.
"कांग्रेस को 140 सीटें मिलने का अनुमान"
उन्होंने कहा कि आज शाम चिकमगलुरु से जुड़े नेताओं से बात करूंगा ताकि सहमति बनाई जा सके. हर नेता की चुनाव लड़ने की इच्छा है क्योंकि उन्हें पता है कि कांग्रेस यह चुनाव जीतने जा रही है और बीजेपी को हराने जा रही है. टिकट वितरण के संदर्भ में कांग्रेस के लिए कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि जीतने की संभावना की बात महत्वपूर्ण है. उन्होंने मंगलवार को दावा किया था कि एक हालिया सर्वे में कांग्रेस को 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-