मंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की नई परिभाषा गढ़ी. उन्होंने बार-बार ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘ वास्तव में ईवीएम यह है...ई का मतलब है लोगों की एनर्जी (ऊर्जा), वी का मतलब है लोगों के चुनाव वैल्यू एडिशन (मूल्य संवर्धन) और एम का मतलब है प्रगति के लिए लोगों का मोटिवेशन (प्रेरणा). मैं ईवीएम को इस तरह से देखता हूं.’’
मणिशंकर ने की जिन्ना की तारीफ, अमित शाह बोले- ‘चुनाव में कांग्रेस को आती है पाकिस्तान की याद'
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जनादेश स्पष्ट है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘15 मई को बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसलिए उन्होंने पहले ही यह कहना शुरू कर दिया है कि मोदी ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की है. मोदी ने हमें नहीं हराया बल्कि ईवीएम ने हमें हराया है.’’
कर्नाटक: येदियुरप्पा की धमकी- ‘जो वोट देने ना आए, उसके हाथ पैर बांधकर BJP के पक्ष में वोट दिलाओ’
पीएम मोदी ने कहा कि जहां वे जीतते हैं वहां तो ईवीएम ठीक रहता है लेकिन हारने पर वे ईवीएम का राग अलापने लगते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘15 मई को कांग्रेस को अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी बहाना देने दीजिए. उनके पांच साल के लिए पापों के लिए लोग उन्हें दंडित करेंगे.’’