Karnataka Election Result: 'BJP मुक्त दक्षिण भारत...', 10 साल बाद अपने दम पर कांग्रेस की हुई वापसी तो बोले खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई | बड़ी बातें
Karnataka Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए बहुमत हासिल किया है. बीजेपी राज्य में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा तोड़ने में नाकाम रही.
![Karnataka Election Result: 'BJP मुक्त दक्षिण भारत...', 10 साल बाद अपने दम पर कांग्रेस की हुई वापसी तो बोले खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई | बड़ी बातें Karnataka Assembly Election Result 2023 Congress wins BJP loses PM Modi Rahul Gandhi reaction 10 highlights Karnataka Election Result: 'BJP मुक्त दक्षिण भारत...', 10 साल बाद अपने दम पर कांग्रेस की हुई वापसी तो बोले खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई | बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/e8bfbadb2b84514e5b7b7a63c06dbf761683989175897432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) ने शनिवार (13 मई) को बीजेपी (BJP) को करारी शिकस्त देते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जीत के बाद कहा कि ये बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत है. हमनें लड़ाई जीत ली है, लेकिन हमें युद्ध जीतना है. पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कांग्रेस को बधाई दी है. जानिए चुनाव नतीजों से जुड़ी बड़ी बातें.
1. कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर 10 मई को एक चरण में मतदान हुआ था. राज्य में बहुमत के लिए 113 का जादुई आंकड़ा छूना जरूरी है. इस बार के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कांग्रेस ने 42.9 प्रतिशत वोटों के साथ 135 सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे है जिसका नतीजा अभी तक घोषित नहीं हुआ है. जबकि बीजेपी 36 प्रतिशत वोटों के साथ 65 सीटें ही जीत पाई. जनता दल (सेक्युलर) ने 13.3 प्रतिशत वोटों के साथ 19 सीटों पर जीत दर्ज की है.
2. इसके साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस ने 10 साल बाद अपने दम पर सत्ता में वापसी करते हुए बीजेपी को उसके कब्जे वाले एकमात्र दक्षिणी राज्य से बाहर कर दिया है. कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमारे सहयोगी दर्शन पुत्तनैया मेलुकोटे सीट से जीते हैं. साथ ही मुझे बताया गया है कि निर्दलीय उम्मीदवार पुट्टास्वामी गौड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है. तो अब कांग्रेस के पास 138 सीट हैं.
3. राज्य में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. तब बीजेपी ने 36.4 प्रतिशत मत हासिल करते हुए 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को 38.6 प्रतिशत वोटों के साथ 78 सीटों पर जीत मिली थी. जेडीएस के खाते में 20.6 प्रतिशत मतों के साथ 37 सीटें गई थीं.
4. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने पर कांग्रेस को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और अधिक उत्साह के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.
5. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में नफरत का बाजार बंद हो गया है और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं कर्नाटक की जनता, कर्नाटक में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं व वहां काम करने वाले सभी नेताओं को बधाई देता हूं. इस चुनाव में कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने नफरत और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं लड़ी. हमने प्यार से दिल खोलकर यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने ये दिखाया है कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकाने खुलीं.
6. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बीजेपी की हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है. पार्टी आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहुत संगठित चुनावी रणनीति उसकी जीत के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी लेता हूं. इस हार का पूरा विश्लेषण करने की आवश्यकता है, क्योंकि इसके कई कारण हैं.
7. बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पार्टी राज्य में 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेगी, जो उसने 2019 के चुनावों में हासिल की थी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कर्नाटक के नतीजों से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी अपनी हार के कारणों का आत्मविश्लेषण करेगी. येदियुरप्पा ने कहा कि मैं जनता के इस फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं. उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वह लोगों से किए गए वादों का सम्मान करे.
8. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी की जीत पर भावुक हो गए और प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए उनमें विश्वास जताने के लिए गांधी परिवार का आभार जताया. शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को बताया था कि वह कर्नाटक में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस जीत का श्रेय देता हूं. लोगों ने हममें विश्वास जताया और नेताओं ने हमारा समर्थन किया. ये सामूहिक नेतृत्व है और हमने मिलकर काम किया.
9. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. कर्नाटक के विधायकों की बैठक होगी, मुख्यमंत्री के नाम पर सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा. हाईकमान अंतिम फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि हमनें लड़ाई जीत ली है, लेकिन हमें युद्ध जीतना है तभी देश सुरक्षित होगा.
10. खरगे ने कहा कि बीजेपी हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाएंगे. अब सच्चाई यह है कि यह 'बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत' है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)