Yediyurappa reacted to Congress chief Poisonous Snake Statement: कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कहा था कि वह एक जहरीला सांप है, जिसके एक दिन बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता की खूब आलोचना की थी और उनसे इस कथन को लेकर माफी मांगने को भी कहा था. हालांकि बाद में कांग्रेस नेता ने अपनी टिप्पणी को वापस ले लिया.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने खरगे की ओर से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें पूर्व सीएम ने कहा, "मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि कांग्रेस अध्यक्ष इस तरह का बयान देंगे. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, लोग इसे नहीं भूलेंगे."






यह दर्शाता है कि कांग्रेस कर्नाटक हार रही है
कांग्रेस प्रमुख खरगे ने गुरुवार (27 अप्रैल) को कालाबुरागी में जनसभा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) पर यह कहते हुए हमला किया कि वह एक जहरीला सांप है. उन्होंने कहा, "गलती मत करो! मोदी जहरीले सांप की तरह हैं, यदि आप सोचने लगे कि यह जहरीला है या नहीं, और आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं. यदि आप उस जहर को चाटेंगे तो आप हमेशा के लिए सो जाएंगे.'' 


इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर तुरंत जवाबी हमला किया. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह सार्वजनिक चर्चा का निम्न स्तर "हताशा" का संकेत था और यह दर्शाता है कि कांग्रेस कर्नाटक हार रही है. कांग्रेस लगातार नई गहराई तक गिरती जा रही है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है.


खरगे ने अपने बयान पर दी सफाई
खरगे ने अपने बयान पर बाद में सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को आहत करना नहीं था और उनकी टिप्पणी किसी व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि उस विचारधारा को लेकर थी, जिसका प्रतिनिधित्व मोदी करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावना को आहत करने का नहीं था और अगर जाने अनजाने में किसी की भावना आहत हुई, तो यह मेरी मंशा कदापि नहीं थी और न ही यह मेरे लम्बे राजनीतिक जीवन का आचरण है. बीजेपी की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण तथा गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है. मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की. मेरा बयान न व्यक्तिगत तौर से प्रधानमंत्री मोदी जी के लिये था ना किसी और व्यक्ति विशेष के लिए.


बीजेपी नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि कांग्रेस के काले कारनामों में लिप्त रहे लोगों को भगवान शंकर के नागराज से भय होना ही चाहिए. ऐसे लोग मोदी जी को जितना गाली देंगे, जनता-जनार्दन का उन्हें उतना ही ज्यादा आशीर्वाद मिलेगा. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे का ऐसा बयान देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. एक तरफ राहुल गांधी जी प्यार की दुकान खोलने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उन्हीं के अपने पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: अभिनेता किच्चा सुदीप के चुनाव प्रचार की फंडिंग कौन कर रहा? आप का बीजेपी पर निशाना