JP Nadda Exclusive: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार (3 मई) को रामनगर के मगड़ी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में पीएफआई (PFI) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पीएफआई के साथ गलबहियां करते रहें. अब आप क्या पीएफआई पर बैन लगाओगे. हम तो पहले ही उसे बैन कर चुके हैं.


जेपी नड्डा ने कहा कि सिद्धारमैया को तो कर्नाटक की जनता से माफी मांगनी चाहिए. जिनके कार्यकाल में 157 पीएफआई के लोगों को जेल से रिहा किया गया. हम लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं. जबकि कांग्रेस राष्ट्रविरोधियों के साथ है. 


"ये अब बजरंगबली का विरोध कर रहे हैं"


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इन लोगों ने पहले राम को ताले में रखा और अब बजरंगबली का विरोध कर रहे हैं. एसडीपीआई के समर्थन वाले सवाल पर नड्डा ने कहा कि हम तो पहले ही कह रहे थे कि इनका आपसी समझौता है. उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि ये जेडीएस का जो पुराना गढ़ था अब वो ढह चुका है.






कांग्रेस ने घोषणापत्र में की ये घोषणा


कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया था. जिसमें उसने वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है. 


बीजेपी नेता कांग्रेस पर हुए हमलावर


इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर बोला है. पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने इसे भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश करने का कांग्रेस का प्रयास करार दिया. पीएम ने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद कर किया और अब वह जय बजरंग बली का नारा लगाने वालों को ताले में बंद करना चाहती है. कांग्रेस को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Sharad Pawar Resigns: शरद पवार के बाद सुप्रिया सुले या अजित पवार...NCP की बैठक में आज क्या कुछ हुआ?