Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब लगभग 10 दिनों का ही वक्त बचा है. बताया जा रहा है कि इसके मद्देनजर बीजेपी सोमवार (1 मई) को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. पार्टी की ओर से कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और साथ में प्रदेश के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.


राज्य में मौजूदा राजनीतिक जंग को देखते हुए बीजेपी कर्नाटक की जनता को कई तरह की योजना देने के साथ युवाओं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए अहम घोषणा कर सकती है. आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होंगे, वहीं 13 तारीख को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.


अहम योजनाओं की सौगात दे सकती है बीजेपी
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. इसी क्रम में राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कल राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के एक नेता ने दावा किया है कि उनका घोषणा पत्र राज्य के विकास में नई विशेषताएं जोड़ने का काम करेगा और राज्य को एक नई दिशा देकर प्रगति की ओर अग्रसर करेगा.


वही सूत्रों के हवाले से पता चला है कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य के विकास के बारे में सोचते हुए कई अहम योजनाओं की सौगात कर्नाटक की जनता को दे सकती है. बीजेपी का लक्ष्य राज्य और उससे भी ज्यादा युवाओं के विकास का है. उनके मुताबिक बीजेपी राज्य के बुनियादी ढांचे, कानून व्यवस्था और महिलाओं पर ध्यान देने के साथ राज्य के कल्याण के लिए काम करने की कोशिश करेगी. 


13 मई को नतीजे आएंगे
बीजेपी की तरफ से जारी प्लान के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अभी कर्नाटक दौरे पर है. जहां पीएम मोदी का एक भव्य रोड शो आज यानी 30 अप्रैल को निकलेगा. इस चुनाव के लिए दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई दलों ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सभी पार्टियों की ओर से 3,632 उम्मीदवारों ने कुल 5,102 पर्चे दाखिल किए हैं. इसमें बीजेपी से 707, कांग्रेस से 651 तो वहीं कुल 1,720 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला