Karnataka Election 2023: 'कर्नाटक में ध्रुवीकरण के लिए गंदी...,' पीएम मोदी के 91 बार की गालियों वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव ने दिया जवाब
Karnataka Elections: पीएम मोदी ने चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने उन्हें 91 बार कई प्रकार के नामों से गाली दी है. इसके बाद कांग्रेस महासचिव ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Jairam Ramesh On PM Modi 91 Times Abuses Remarks: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब मात्र 10 दिन ही शेष रह गया है, जिसके चलते राज्य में चुनावी लड़ाई एक हॉट पिच पर पहुंच गई है. खास कर सूबे की दो प्रमुख पार्टियों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता ज्यादा देखने को मिल रही है. कर्नाटक के लिए लड़ाई तेज होने के बीच, पीएम मोदी ने बीदर में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस ने उन्हें 91 बार कई प्रकार के नामों से गाली दी है.
इसके बाद कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मोदी के इस कथन पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है कि पीएम मोदी कर्नाटक में विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं क्योंकि वह ध्रुवीकरण के लिए गंदी चालें चलने के लिए शाह और योगी पर छोड़ देते हैं.
कांग्रेस महासचिव ने किया पलटवार
कांग्रेस महासचिव ने कहा, "कर्नाटक में प्रधानमंत्री के प्रचार का पहला दिन 3 डीई की कहानी है, 1. डबल इंजन 2. निराशा 3. हताशा. उनके भाषण केवल नाटक से भरे हुए थे, कर्नाटक के लोगों के लिए कुछ भी ठोस नहीं था.
उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर पीएम मोदी ने विक्टिम कार्ड खेलकर, पूरी तरह से बदनाम तथाकथित 'डबल इंजन' सरकार की दलील देकर और कांग्रेस को गाली देकर अपने बहुत विलंबित कर्नाटक अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम का अवश्य ही यह उनके थके हुए भाषण का विषय होगा क्योंकि प्रधानमंत्री गंदी चालें चलने के लिए अमित शाह पर छोड़ देते हैं.
कर्नाटक में चुनावी शंखनाद के बाद ठीक इसी तरह का संग्राम देखने को मिल रहा है. इस तरह चुनावी राज्य में बीजेपी बनाम कांग्रेस कई मोर्चों पर चल रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी की सांप से तुलना की, तो वहीं बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कह दिया.
गृह मंत्री अमित शाह का एक रैली में यह कहना कि कर्नाटक में दंगे होंगे अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो. इस सबके बाद, अब कांग्रेस चुनाव आयोग से अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को राज्य में प्रचार करने से रोकने का आग्रह कर रही है.
मोदी ने अपने भाषण में कही ये बात
पीएम मोदी शनिवार को एक रैली के दौरान कहा कि किसी ने कांग्रेस द्वारा उन्हें दी गई सभी गालियों की सूची बनाई है. पीएम मोदी ने कहा, 'अब तक कांग्रेस के लोगों ने मुझे 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.
उन्होंने कहा, “गरीबों और देश के लिए काम करने वालों का अपमान करना कांग्रेस का इतिहास है. मैं अकेला नहीं हूं जिस पर इस तरह का हमला हुआ है, पिछले चुनाव में उन्होंने 'चौकीदार चोर है' अभियान चलाया."
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ऐसी गांलियां हर बार देती रहती है, एक बार उन्होंने कहा 'मोदी चोर', फिर उन्होंने कहा कि 'ओबीसी समुदाय चोर है. मोदी ने कहा कि अभी कर्नाटक में चुनावी मौसम शुरू हुआ है, उन लोगों ने लिंगायत भाइयों और बहनों को चोर बुलाने की हिम्मत दिखाई है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें, जब भी आपने किसी को गाली दी है तो उन्होंने आपको ऐसी सजा दी है कि आप झेल नहीं पाए हैं. इस बार कर्नाटक ने गाली का जवाब देने का फैसला किया है.