Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. हिमाचल की तरह कर्नाटक में भी कांग्रेस पार्टी चुनावी वादों की झड़ी लगाने में लगाने जुटी है. सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा करने के बाद पार्टी ने अब एक और बड़ा वादा किया है. अब कांग्रेस पार्टी ने महिला वोटर को साधने के लिए बड़ा दांव चला है. पार्टी ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2,000 रुपये देने का वादा किया है. 


कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2,000 रुपये बिना शर्त देकर उनकी बुनियादी आय को सुधारने का काम करेगी. इससे पहले पार्टी ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. 


पार्टी ने चुनाव के लिए कसी कमर


इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार (13 जनवरी) को कर्नाटक में बड़े स्तर पर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इनमें संगठन के लिए को-चेयरमैन, क्षेत्रीय स्तर पर को-चेयरमैन, चीफ कोऑर्डिनेटर, कोऑर्डिनेटर, जॉइंट कोऑर्डिनेटर, मीडिया डिपार्टमेंट, सोशल मीडिया टीम, डिस्ट्रिक चेयरमैन की नियुक्ति की है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की एक तरफ से नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं. इनमें पूर्व मंत्री डॉ. बीएल शंकर को सह-अध्यक्ष (संगठन) बनाया गया है. जबकि संभाग वार 6 सह-अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. 


प्रियंका को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


पार्टी ने चुनाव को देखते हुए 32 नेताओं को मुख्य समन्वयक और 66 नेताओं की नियुक्ति समन्वयक के तौर पर की है. 37 नेताओं को संयुक्त समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तेज-तर्रार 9 नेताओं को मीडिया विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 10 लोगों की सोशल मीडिया टीम भी नियुक्त की गई है. इसके अलावा इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी कर्नाटक चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि प्रियंका गांधी 16 जनवरी को बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करेंगी. 


हिमाचल में हिट रहा था यह दांव


वहीं गृह लक्ष्मी योजना वाला दांव कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में भी चला था. वहां पार्टी ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था. वहां पर पार्टी का दांव सफल रहा था. इस योजना को लेकर वहां महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला था. महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर गारन्टी फर्म भरा था. 


ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Elections 2023: क्या BJP और Congress के लिए खतरा बनेगी जेडीएस, अस्तित्व बचाने के लिए क्या होगा कुमारस्वामी का प्लान?