Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव पर गोवा में मिलेगा पेड हॉलीडे, विपक्ष ने सरकार के फैसले को बताया 'बेवकूफाना हरकत'
Karnataka Elections 2023: गोवा सरकार ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के चलते 10 मई को पेड हॉलीडे का एलान किया गया. इसके बाद विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा.
![Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव पर गोवा में मिलेगा पेड हॉलीडे, विपक्ष ने सरकार के फैसले को बताया 'बेवकूफाना हरकत' Karnataka Assembly Elections 2023 Goa Announced Paid Holiday on 10 May Opposition slams decision Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव पर गोवा में मिलेगा पेड हॉलीडे, विपक्ष ने सरकार के फैसले को बताया 'बेवकूफाना हरकत'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/c959377254a1cff333a5179025df2b451683602692952706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर गोवा सरकार (Goa Government) ने 10 मई को पेड हॉलिडे के रूप में घोषित कर दिया है. जो कि सरकारी और औद्योगिक कर्मचारियों सहित सभी प्राइवेट कंपनियों के लिए है. इस हॉलिडे का एलान इसलिए किया गया है, क्योंकि इस दिन पड़ोसी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. गोवा सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी पार्टियों खुश नहीं हैं और इस हॉलीडे को सरकार का 'फूलिश डिसीजन' बताया है.
गोवा स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें इस हॉलिडे के खिलाफ लीगल एक्शन का सहारा लेना पड़ सकता है. दरअसल, गोवा सरकार ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के चलते 10 मई को पैड हॉलीडे का एलान किया गया. इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि 10 मई को सभी सरकारी और औद्योगिक कर्मचारियों सहित प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले वर्कर्स के लिए पेड हॉलिडे घोषित किया गया है. वहीं गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है.
@DrPramodPSawant’s enthusiasm and swift decision making wasn’t evident when #Goans asked for a holiday for #RamaNavami. #Goemkars in #Goa obviously do not enjoy the same regard or respect as his friends in @BJP4Karnataka. For @goacm and @BJP4Goa it’s ‘Jai Shri @BSBommai!’ https://t.co/AGfq1JLy4B
— Goa Forward (@Goaforwardparty) May 8, 2023
विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा
गोवा स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष दामोदर कोचकर ने राज्य सरकार के इस फैसले को बेवकूफाना बताया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की गोवा यूनिट के अध्यक्ष अमित पालेकर ने राज्य सरकार की आलोचना की और इस फैसले को मूर्खतापूर्ण फैसला कहा.
इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी सरकार के इस फैसले की निंदा की. वहीं गोवा सीएम ऑफिस के एक ऑफिशियल ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नानक विधानसभा चुनाव के चलते गोवा में पेड हॉलिडे का एलान किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)