Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर गोवा सरकार (Goa Government) ने 10 मई को पेड हॉलिडे के रूप में घोषित कर दिया है. जो कि सरकारी और औद्योगिक कर्मचारियों सहित सभी प्राइवेट कंपनियों के लिए है. इस हॉलिडे का एलान इसलिए किया गया है, क्योंकि इस दिन पड़ोसी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. गोवा सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी पार्टियों खुश नहीं हैं और इस हॉलीडे को सरकार का 'फूलिश डिसीजन' बताया है.
गोवा स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें इस हॉलिडे के खिलाफ लीगल एक्शन का सहारा लेना पड़ सकता है. दरअसल, गोवा सरकार ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के चलते 10 मई को पैड हॉलीडे का एलान किया गया. इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि 10 मई को सभी सरकारी और औद्योगिक कर्मचारियों सहित प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले वर्कर्स के लिए पेड हॉलिडे घोषित किया गया है. वहीं गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है.
विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा
गोवा स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष दामोदर कोचकर ने राज्य सरकार के इस फैसले को बेवकूफाना बताया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की गोवा यूनिट के अध्यक्ष अमित पालेकर ने राज्य सरकार की आलोचना की और इस फैसले को मूर्खतापूर्ण फैसला कहा.
इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी सरकार के इस फैसले की निंदा की. वहीं गोवा सीएम ऑफिस के एक ऑफिशियल ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नानक विधानसभा चुनाव के चलते गोवा में पेड हॉलिडे का एलान किया गया है.
यह भी पढ़ें:-